Russia-Ukraine War Updates: कई दिनों से जिसकी आशंका थी, आखिरकार वही हुआ. रूस और यूक्रेन के बीच जंग की शुरुआत हो गई है. गुरुवार तड़के रूस ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का आदेश दे दिया, जिसके बाद यूक्रेन में अब तक भारी तबाही मच चुकी है. यूक्रेन में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र भी फंसे हुए हैं, जिनको पिछले कुछ दिनों से एयरलिफ्ट करने का काम चल रहा था. अब भी यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों समेत नागरिकों के लिए केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है.
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से कहा है कि यूक्रेन में वर्तमान हालात काफी अनिश्चितताओं से भरे हुए हैं. आप अभी जहां पर भी हों, वहां शांति और सुरक्षा के साथ रहें. फिर चाहे वह आपका घर हो, हॉस्टल हो या फिर कहीं और. एडवाइजरी जारी करते हुए यूक्रेन की राजधानी कीव में स्थित भारतीय दूतावास ने आगे कहा, ''जो भी कीव की यात्रा कर रहे हैं, उन्हें सुझाव दिया जाता है कि वे वापस अपने शहर को लौट जाएं. इसके अलावा अन्य जानकारियों के लिए आगे के सुझाव जल्द जारी किए जाएंगे.''
कीव में भारतीय दूतावास ने कहा है कि यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को बंद करने के मद्देनजर, विशेष उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. दूतावास की वेबसाइट, सोशल मीडिया पोस्ट और नंबरों पर संपर्क करें.
इसके साथ ही सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर्स भी जारी किए हैं. ये टोल फ्री नंबर्स हैं, जिनके जरिए से वर्तमान स्थिति पर अधिक जानकारी ली जा सकती है.
हेल्पलाइन नंबर्स
+38 0997300428
+38 0997300483
+38 0933980327
+38 0635917881
+38 0935046170
बता दें कि यूक्रेन में रूस के हमले के चलते एयरस्पेस को बंद कर दिया गया है. इसी वजह से भारत से यूक्रेन अपने नागरिकों को लेने गई एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट गुरुवार को वापस नई दिल्ली लौट आई. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट AI-1947 कीव स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर बढ़ रही थी, जिस दौरान उसे नोटिस टू एयर मिशंस मिला. इसके बाद विमान वापस लौट आया.
वहीं, आज सुबह यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस (UIA) की स्पेशल फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई, जिसमें कई छात्रों समेत कुल 182 भारतीय नागरिक सवार थे. इन सभी को रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के दौरान उपजे हालात की वजह से वापस भारत लाया गया है.
सीएम खट्टर ने की अपील
उधर, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने यूक्रेन में फंसे हुए भारतीयों से अपील की कि वे शांत रहें. खट्टर के मुताबिक, हरियाणा सरकार भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिए विदेश मंत्रालय के साथ लगातार संपर्क में है. मुख्यमंत्री ने बताया कि भारत सरकार ने पहले ही विदेश मंत्रालय के तहत विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित वापसी के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें.
बता दें कि किसी मदद के लिए situationroom@mea.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है. contactusatfcd@gmail.com पर भी मदद मांग सकते हैं. इसके अलावा नीचे दिए नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं.
दिल्ली कंट्रोल रूम से संपर्क करें
+91 11 23012113
+91 11 23014104
+91 11 23017905
1800118797 (टोल फ्री)
+91 9212314595 (वॉट्सऐप हेल्पलाइन)
यूक्रेन में भारतीय दूतावास से संपर्क करें
+380 997300428
+380 99730483
ई मेल cons1.kyiv@mea.gov.in पर भी संपर्क किया जा सकता है.
गीता मोहन