Russia-Ukraine war: यूक्रेन के मारियूपोल शहर में भारी नुकसान, देखें सैटेलाइट तस्वीरें

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के 14वें दिन मारियूपोल में सैटेलाइट से ली गई तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें मारियूपोल शहर में हमले के पहले और बाद की तस्वीरें शामिल हैं. तस्वीरों में दिख रहा है कि मारियूपोल शहर को भारी नुकसान हुआ है.

Advertisement
रूस की ओर से हमले के पहले इमारतों और घर की स्थिति. (फोटो- सैटेलाइट इमेज © 2022 मैक्सार टेक्नोलॉजीज) रूस की ओर से हमले के पहले इमारतों और घर की स्थिति. (फोटो- सैटेलाइट इमेज © 2022 मैक्सार टेक्नोलॉजीज)

अंकित कुमार

  • कीव,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:48 AM IST
  • रूस ने मारियूपोल स्थित एक बच्चों के अस्पताल को निशाना बनाया
  • मारियूपोल में इमारतों, आवासीय घरों को भारी नुकसान

रूस और यूक्रेन के बीच गुरुवार को 15वें दिन जंग जारी है. दो हफ्तों में रूस की ओर से यूक्रेन के अलग-अलग शहरों पर एयर स्ट्राइक और जमीनी कार्रवाई कर भारी नुकसान पहुंचाया गया है. बुधवार सुबह दक्षिणी यूक्रेनी शहर मारियूपोल की सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं. सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों में मारियूपोल के आवासीय घरों, गगनचुंबी इमारतों, किराना स्टोर और शॉपिंग सेंटर सहित शहर में और उसके आसपास नागरिक बुनियादी ढांचे को व्यापक नुकसान हुआ है.

Advertisement
नष्ट किए गए भवन और घर. (फोटो- सैटेलाइट इमेज © 2022 मैक्सार टेक्नोलॉजीज)
हमले से पहले वेस्टर्न मारियूपोल के किराना स्टोर और शॉपिंग मॉल. (फोटो- सैटेलाइट इमेज © 2022 मैक्सार टेक्नोलॉजीज)
वेस्टर्न मारियूपोल में रूस ने एयर स्ट्राइक कर किराने की दुकानों और शॉपिंग मॉल को नष्ट कर दिया. (फोटो- सैटेलाइट इमेज © 2022 मैक्स
हमले से पहले वेस्टर्न मारियूपोल के पोर्टसिटी शॉपिंग मॉल और अन्य स्टोर. (फोटो- सैटेलाइट इमेज © 2022 मैक्सार टेक्नोलॉजीज)
वेस्टर्न मारियूपोल में क्षतिग्रस्त पोर्टसिटी शॉपिंग मॉल और अन्य स्टोर. (फोटो- सैटेलाइट इमेज © 2022 मैक्सार टेक्नोलॉजीज)
पूर्वी मारियूपोल में हमले से पहले घर और इमारतें. (फोटो- सैटेलाइट इमेज © 2022 मैक्सार टेक्नोलॉजीज)
पूर्वी मारियूपोल में नष्ट किए गए घर और इमारतें. (फोटो- सैटेलाइट इमेज © 2022 मैक्सार टेक्नोलॉजीज)
मारियूपोल अस्पताल. (फोटो- सैटेलाइट इमेज © 2022 मैक्सार टेक्नोलॉजीज)

बता दें कि बुधवार दोपहर में रूस ने मारियूपोल स्थित एक बच्चों के अस्पताल को निशाना बनाया था. इस हमले के पहले ये सैटेलाइट तस्वीरें ली गई हैं. रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के 14वें दिन यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया है कि रूस की तरफ से एक Maternity Hospital पर हमला किया गया है. उन्होंने इसे इंसानियत की मौत बताया है. उन्होंने कहा है कि दुनिया कब तक इस आतंक को नजरअंदाज करेगी, कब तक वो इसके खिलाफ चुप्पी साधेगी.

Advertisement

उधर, रूस संग जारी युद्ध के बीच यूक्रेन की ताकत और ज्यादा बढ़ने वाली है. ब्रिटेन ने ऐलान कर दिया है कि वो यूक्रेन को और ज्यादा एंटी टैंक मिसाइल देने वाला है. वहीं पोलैंड भी फाइटर जैट देने को तैयार हो गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement