यूक्रेन का रूसी सेना पर बड़ा हमला, तस्वीरों में कैद जवाबी कार्रवाई

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध अब चरम पर पहुंच गया है. रूस हमलावर है तो यूक्रेन भी लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में यूक्रेन की सेना ने अब रूसी की एक सैन्य टुकड़ी पर बड़ा हमला किया है.

Advertisement
यूक्रेन का रूसी सेना पर बड़ा हमला यूक्रेन का रूसी सेना पर बड़ा हमला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST
  • यूक्रेन के हथियार रूसी सेना को पहुंचा रहे नुकसान
  • कई अत्याधुनिक विमान किए ध्वस्त, सैनिक मरे

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में दोनों तरफ से बड़े हमले हो रहे हैं. युद्ध के आठ दिन जरूर हो गए हैं, लेकिन यूक्रेन अभी भी मुकाबले में बना हुआ है. इसकी बड़ी वजह ये है कि यूक्रेन के सैनिक लगातार हथियारों के जरिए जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं. अब एक बार फिर यूक्रेन की सेना ने रूसी सेना की एक टुकड़ी पर बड़ा हमला किया है.

Advertisement

तस्वीरों में दिख रहा है कि सैन्य वाहन धुंआ-धुंआ हो चुका है और बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. इस हमले में कितने रूसी सैनिक मारे गए हैं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है. लेकिन हमला काफी जोरदार बताया जा रहा है. इससे पहले भी कई मौकों पर यूक्रेन की सेना द्वारा रूस को बड़ा नुकसान दिया गया है. अभी तक रूस के कई अत्याधुनिक विमानों को इसी यूक्रेनी सेना ने तबाह कर दिया है. यूक्रेनी सेना द्वारा सबसे ज्यादा Stingers-Javelins मिसाइल का इस्तेमाल किया जा रहा है. इन दो मिसाइलों के दम पर रूस को बड़े स्तर पर नुकसान दिया गया है.

वर्तमान स्थिति की बात करें तो रूस द्वारा बमबारी और तेज कर दी गई है. कीव पर कब्जा करने की कोशिश जारी है और दूसरे क्षेत्रों में भी सैन्य कार्रवाई को तेज कर दिया गया है. लेकिन क्योंकि अभी तक यूक्रेन का एयर डिफेंस सिस्टम सही काम कर रहा है और रूस का उस पर कंट्रोल नहीं हो पाया है, इसी वजह से जमीन पर यूक्रेन की सेना मजबूती से लड़ाई लड़ रही है.

Advertisement

एक्सपर्ट मान रहे हैं कि अगर ये युद्ध ज्यादा दिन खिचता है तो रूसी सेना का दबदबा बढ़ सकता है क्योंकि हर बीतते दिन के साथ यूक्रेन के संसाधन कम पड़ते जाएंगे और रूस अपनी कार्रवाई को और विस्तृत करता जाएगा. वैसे अभी के लिए यूक्रेन हार मानने को तैयार नहीं है. यूक्रेन के राष्ट्रपति साफ कर चुके हैं कि उनकी सेना और नागरिक रूसी सैनिकों को खदेड़ देंगे, दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

यूक्रेन को जर्मनी से मिसाइल की सप्लाई भी शुरू हो गई है, दूसरे कुछ देश भी अब मदद कर रहे हैं, ऐसे में इसी के दम पर यूक्रेन लड़ भी रहा है और रूस को कई मौकों पर बड़ा नुकसान देने में भी कामयाब हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement