Russia-Ukraine War: कौन है हथियारों से लैस ये महिला, जिसने ज्वॉइन की यूक्रेन की आर्म्ड फोर्स

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग शुरू हो चुकी है और रूस ने मिसाइल और टैंक से यूक्रेन पर हमला बोल दिया है. इसी बीच एक यूक्रेनी महिला की फोटोज सामने आई हैं, जो वहां की प्रादेशिक रक्षा बल का हिस्सा है. यह 38 साल की महिला कौन है और क्या करती है, इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

Advertisement
(Image credit: Reuters) (Image credit: Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST
  • रूस-यूक्रेन बॉर्डर पर स्थितियां गंभीर हो गई हैं
  • रूसी टैंक यूक्रेन की सीमा में घुस गए हैं
  • यूक्रेन की हथियार से लैस महिला चर्चा में है

Russia Ukraine War: यूक्रेन में रूस ने सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है और रूस-यूक्रेन सीमा पर हालात तेजी के साथ बदल रहे हैं. यूक्रेन पर मिसाइल अटैक किया गया और अब रूस के टैंक यूक्रेन में घुस गए हैं. बताया जा रहा है कि यूक्रेन भी रूस से किसी मामले में कम नहीं है. पावर इंडेक्स की लिस्ट में रूस दुनिया के 140 देशों में दूसरे नंबर तो यूक्रेन 22 वें नंबर पर आता है. दोनों देशों के पास रिजर्व सैन्य बल एक बराबर हैं.

Advertisement

इन हालातों के बीच एक यूक्रेन की हथियारों से लैस महिला के बारे में काफी चर्चा हो रही है. यह यूक्रेनी महिला हाथ में आधुनिक गन लेकर खड़ी हुई है और उसके पास में एक गन और काफी सारी बुलेट्स रखी हुई हैं. अब यह महिला कौन है और क्या करती है, इस बारे में भी जान लीजिए. 

कौन है ये बंदूकधारी महिला

(Image Credit : reuters)

Reuters के मुताबिक, इस यूक्रेनी महिला का नाम अलीसा है जो कि यूक्रेन की राजधानी कीव की रहने वाली है. अलीसा की उम्र 38 साल बताई जा रही है और उनका एक 7 साल का बच्चा भी है. अलीसा, डेढ़ साल प्रादेशिक रक्षा बल (Territorial defence forces) जो यूक्रेनी आर्म़्ड फोर्स का मिलिट्री रिजर्व भाग है, उसमें शामिल हुई थीं. फोर्स ज्वाइन के साथ अलीसा साइबर सुरक्षा में काम करने वाले ऑर्गनाइजेशन में मीडिया रिलेशन स्पेशलिस्ट भी हैं.

Advertisement

अलीसा ने हमेशा से ही अपनी ऑफिस जॉब के साथ शूटिंग की ट्रेनिंग की और उसके बाद उन्होंने युद्ध कौशल सीखा, जिसमें उन्हें लगभग 1 साल का समय लगा. इसके बाद वे डिफेंस यूनिट में शामिल हो गईं थीं. इसके बाद से वे लगातार वॉर स्किल्स सीख रही हैं. लेकिन अलीसा को इस बात का दुख है कि उन्हें अपनी स्किल्स का प्रयोग यूक्रेन-युद्ध में करना पड़ सकता है. लेकिन वे उम्मीद करती हैं कि उन्हें अपनी स्किल्स का यूक्रेन-रूस युद्ध में न करना पड़े. क्योंकि वे नहीं चाहती हैं कि ये युद्ध न हो.

कठिन होती है ट्रेनिंग 

(Image Credit : reuters)

अलीसा की युद्ध कौशल ट्रेनिंग में कई फिजिकल टास्क शामिल होते हैं, जिनमें वे पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूरा करती हैं. उनके पास 2 कैलिबर गन हैं. जिनमें से एक को वे अपने घर पर रखती हैं और एक गन को ट्रेनिंग पर लेकर जाती हैं. 

उनकी ट्रेनिंग रेतीले मैदान, देवदार के घने पेड़ों वाला जंगल जैसी जगहों पर होती है. अलीसा ने Reuters से कहा, भगवान न करे, अगर युद्ध शुरू हो जाता है, तो मुझे पता है कि एक असुरक्षित स्थान से सुरक्षित स्थान तक कैसे जाना है. मैं समझती हूं कि अगर मैं आग में हूं, तो मुझे क्या करना है. मुझे पता है कि अगर दोस्त, नागरिक या मेरे पड़ोसी आग में फंस जाते हैं तो मुझे उनकी मदद कैसे करनी है. 

Advertisement

50 से अधिक देश घूम चुकी हैं अलीसा

Reuters के मुताबिक, अलीसा मोटर साइकिल की काफी बड़ी फैन हैं और वे अपने पति के साथ करीब 50 देश गूम चुकी हैं. अलीसा बाइकर भी हैं. अलीसा हमेशा यह कोशिश करती हैं कि उनकी ट्रेनिंग न छूटे, भले ही उनके शरीर में थकान हो. अलीसा कहती हैं कि जब मैं रिलेक्स होती हूं, तो हो सकता है, आराम के कारण मेरी ट्रेनिंग छूट जाए, लेकिन जब मुझे थकान होती है, मैं अपने आपको सुबह ट्रेनिंग के लिए जल्दी उठाती हूं, तो मुझे ट्रेनिंग पर जाने से कोई नहीं रोक सकता. अलीसा ने आगे कहा कि वे हमेशा नई-नई स्किल्स सीखना पसंद करती हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास और साहस बढ़ जाता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement