रूस-यूक्रेन में जंग के बीच ताइवान में भी देखे गए 9 चीनी लड़ाकू विमान, कोई कनेक्शन?

रूस और यूक्रेन के बीच तो युद्ध चल ही रहा है, चीन और ताइवान के बीच भी तनाव बढ़ गया है. खबर है कि ताइवान की आसमान में चीन के 9 लड़ाकू विमान देखे गए हैं. इस वजह से ताइवान ने भी अपनी सुरक्षा को काफी बढ़ा दिया है.

Advertisement
ताइवान की धरती पर भी दिख गए 9 चीनी लड़ाकू विमान (सांकेतिक फोटो) ताइवान की धरती पर भी दिख गए 9 चीनी लड़ाकू विमान (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST
  • चीन ने एक महीने में 12 बार किया अतिक्रमण
  • ताइवान ने बॉर्डर क्षेत्रों पर सुरक्षा को बढ़ाया

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो चुका है. दोनों ही सेनाओं की तरफ से ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं. स्थिति बद से बदतर की ओर जाती दिख रही है. इस बीच अब 'चालाक' चीन ने भी अपनी चाल चल दी है. यहां रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो वहीं दूसरी तरफ चीन की तरफ से भी ताइवान की धरती पर लड़ाकू विमान भेज दिए गए हैं.

Advertisement

अब चीन और ताइवान की तनातनी कोई नई बात नहीं है. कई मौकों पर चीनी सेना की तरफ से वहां पर अतिक्रमण भी किया गया है. अकेले एक महीने के अंदर चीन के लड़ाकू विमानों द्वारा 12 बार अतिक्रमण किया गया है. अब एक बार फिर चीन के 9 लड़ाकू विमान ताइवान की आसमान पर देखे गए हैं. जवाबी कार्रवाई में ताइवान ने भी अपने एयरक्राफ्ट वहां भेजे और रेडियो के जरिए चेतावनी दी गई.

जानकारी दी गई है कि चीनी लड़ाकू विमानों को ADIZ क्षेत्र में देखा गया है. ये वो क्षेत्र होता है जो किसी देश के हवाई क्षेत्र से से आगे का होता है और जब भी कोई दूसरा विमान यहां पर आता है तो उसे air traffic controllers के सामने अपनी पहचान बतानी पड़ती है. अब चीन क्या करता है, वो हर बार इस क्षेत्र में अपने विमानों का अतिक्रमण करता रहता है. अभी तक चीन की तरफ से 40 मिलिट्री एयरक्राफ्ट यहां भेजे जा चुके हैं. इसमें 12 तो लड़ाकू विमान हैं और 17 spotter प्लेन हैं.

Advertisement

वैसे इस अतिक्रमण के मायने इसलिए भी ज्यादा बढ़ जाते हैं क्योंकि कल ही चीन ने एक जारी बयान में कहा था कि ताइवान कोई यूक्रेन नहीं है और ताइवान हमेशा से चीन का एक अभिन्न हिस्सा रहा है. चीन की इस धमकी के बाद से ही ताइवान में सुरक्षा को काफी मुस्तैद कर दिया गया है और चीन संग सटे बॉर्डर पर हाई अलर्ट कर दिया गया है. वैसे जो आशंका ताइवान को है, वैसा ही कुछ ब्रिटेन और दूसरे देशों को भी लगता है. वे भी मानकर चल रहे हैं कि चीन रूस की तरह ताइवान पर हमला कर सकता है. लेकिन अभी के लिए ये सब अटकलें हैं और सिर्फ तनाव बढ़ाने का काम कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement