डोनबास के कई शहरों में यूक्रेनी सेना जीत की ओर, रूस की ओर से लड़ रहे चेचेन कमांडर ने दी परमाणु हमले की धमकी

यूक्रेन की सेना डोनबास के कई शहरों में जीत की ओर बढ़ रही है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया कि सेना ने खेरसन के दो इलाकों पर दोबारा कब्जा जमा लिया है. यूक्रेन की सेना के हावी होने की दिशा में रूस के चेचन्या क्षेत्र के प्रमुख ने कहा है कि समय आ गया है कि रूस को कम क्षमता के परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करना चाहिए.

Advertisement
चेचन्या नेता कादिरोव चेचन्या नेता कादिरोव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार रात को ऐलान किया कि उनकी सेनाओं ने दक्षिणी यूक्रेन के दो कस्बों पर दोबारा नियंत्रण कर लिया है. यूक्रेन लगातार दक्षिणी और पूर्वी इलाकों में अपने शहरों पर दोबारा कब्जा जमाता जा रहा है. जेलेंस्की का दावा है कि उनकी सेना ने खेरसन के दो इलाकों पर भी कब्जा कर लिया. 

यूक्रेन की सेनाओं के इस पलटवार से यह संभावना बढ़ रही है कि डोनबास के कई शहरों पर वह जीत की ओर बढ़ रही है. 

Advertisement

जेलेंस्की ने रविवार रात को बताया कि यूक्रेन की सेना ने खेरसान क्षेत्र के अरखानहेल्स्के (Arkhanhelske) और मायरोलीबीविका (Myrolyubivka) की छोटी बस्तियों पर नियंत्रण पा लिया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन की सेना की सफलता दोनेत्स्क के लाइमैन (Lyman) पर दोबारा कब्जे तक सीमित नहीं है. खेरसन के कई इलाकों पर दोबारा नियंत्रण कर लिया गया है.

रूस की ओर से लड़ रहे चेचेन कमांडर ने दी परमाणु हमले की धमकी

रूस के चेचन्या क्षेत्र के प्रमुख रमजान कादिरोव ने परमाणु हमले की सुगबुगाहट को हवा दे दी है. उन्होंने कहा है कि यूक्रेन से रूस को मिल रहे लगातार झटकों के बाद रूस को कम क्षमता के परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने पर विचार करना चाहिए.

पूर्वी यूक्रेन के लाइमैन के रूस के चंगुल से बाहर निकलने पर कादिरोव ने इसके लिए शीर्ष कमांडर्स पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, मेरी निजी राय में इस दिशा में और महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने चाहिए. सीमावर्ती इलाकों में मार्शल लॉ लागू करने की घोषणा की जानी चाहिए और कम क्षमता के परमाणु हथियारों का भी इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

Advertisement

बता दें कि दुनिया में रूस के पास सबसे बड़े परमाणु हथियारों का जखीरा है, जिसमें कम क्षमता के परमाणु हथियार भी हैं. कादिरोव के अलावा रूस के पूर्व राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव ने भी सुझाव दिया कि रूस को यूक्रेन के खिलाफ परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करना चाहिए.

रूस, यूक्रेन युद्ध में चेचन्या लड़ाकों की भूमिका

यूक्रेन युद्ध में चेचन्या लड़ाके बड़े जोर-शोर से मोर्चा संभाले हुए हैं. रूस की सेना में इन चेचन्या लड़ाकों की बड़ी अहम भूमिका है. खुद कादिरोव को पुतिन का करीबी समझा जाता है. पुतिन ने ही 2007 में कादिरोव को चेचन्या की बागडोर सौंपी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement