रूस पर ड्रोन अटैक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा हमले की कोशिश रूस की राजधानी मॉस्को के नजदीक की गई. रूसी सेना ने मॉस्को की तरफ जा रहे दो ड्रोन को हवा में ही मार गिराया है. घटना के बाद अब इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर ये ड्रोन कहां अटैक करने के मकसद से भेजे गए थे.
हमले की जानकारी मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने बताया,'9 अगस्त को रूस के मॉस्को शहर की तरफ दो लड़ाकू ड्रोन आते हुए देखे गए. इन्हें देखकर रूसी सेना अलर्ट हो गई और हवा में ही दोनों ड्रोन को मार गिराया.'
डोमोडेडोवो में शूट किया गया ड्रोन
मेयर ने आगे कहा कि एक ड्रोन मॉस्को के दक्षिणी बाहरी इलाके डोमोडेडोवो (Domodedovo) क्षेत्र में शूट किया गया, जबकि दूसरा शहर के पश्चिम में मिन्स्क (Minsk) हाईवे क्षेत्र में मार गिराया गया. फिलहाल इस बात का पता नहीं चला है कि ड्रोन का मलबा नीचे गिरने पर कितने लोग प्रभावित हुए हैं. हालांकि, आपातकालीन सेवा से जुड़े लोग मौके पर मौजूद हैं.
एक हफ्ते के अंदर तीसरा अटैक
रूसी अधिकारियों के मुताबिक मॉस्को पर ये एक हफ्ते के अंदर हुए तीसरा ड्रोन अटैक है. इससे पहले 6 और 7 अगस्त को भी रूस ने यूक्रेन के ड्रोन मार गिराए थे. इससे पहले अब तक रूस और यूक्रेन की जंग में यूक्रेन मॉस्को को निशाना नहीं बना पा रहा था, लेकिन अब यूक्रेन के ड्रोन मॉस्को तक पहुंचकर हमले को अंजाम दे रहे हैं. रूसी सेना मॉस्को के दक्षिण-पश्चिम में 200 किलोमीटर (124 मील) से भी कम दूरी पर कलुगा क्षेत्र में सात ड्रोन शूट डाउन कर चुकी है.
मेयर ने टेलीग्राम पर पोस्ट किया Video
इससे पहले 1 अगस्त को भी मॉस्को में तीन दिन में दूसरी बार ड्रोन अटैक हुआ था. तब मेयर ने बताया था कि यहां एक कॉमर्शियल बिल्डिंग पर एक ड्रोन हमला हुआ. इस बीच एक ड्रोन को मार गिराया गया था. इस हमले का वीडियो मेयर सर्गेई सोबयानिन ने टेलीग्राम पर पोस्ट किया था. उन्होंने कहा था कि मॉस्को के लिए उड़ान भरने की कोशिश के दौरान एयर डिफेंस सिस्टम ने कई ड्रोनों को मार गिराया.
aajtak.in