ट्रंप को सीधी चेतावनी! अमेरिका के दुश्मन की मदद को तैयार हुए पुतिन

पिछले कुछ हफ्तों में अमेरिका ने हवाई और समुद्री अभियानों के तहत वेनेजुएला की सीमा के पास संदिग्ध ड्रग-तस्करी नौकाओं को नष्ट किया है. इन कार्रवाइयों के बाद अटकलें तेज हो गई थीं कि वॉशिंगटन अपना अभियान वेनेजुएला के अंदर तक बढ़ा सकता है.

Advertisement
वेनेज़ुएला तटरक्षक बल ने माराकाइबो झील पर सुरक्षा गश्त बढ़ा दी है. (तस्वीरें: रॉयटर्स) वेनेज़ुएला तटरक्षक बल ने माराकाइबो झील पर सुरक्षा गश्त बढ़ा दी है. (तस्वीरें: रॉयटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

रूस ने शुक्रवार को कहा कि वह वेनेजुएला की सैन्य सहायता की अपील पर जवाब देने के लिए तैयार है. उसने क्षेत्र में तनाव को और नहीं बढ़ाने का आग्रह किया है. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़ाखारोवा ने यह जानकारी दी.

यह बयान ऐसे समय आया है जब वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने रूस से सैन्य सहयोग की अपील की है. इसमें रूसी-निर्मित सुखोई फाइटर जेट्स की मरम्मत, रडार सिस्टम के अपग्रेड और मिसाइल डिफेंस सिस्टम की डिलीवरी शामिल है.

Advertisement

यह अपील काराकास द्वारा वॉशिंगटन से बढ़ते खतरों के जवाब में की गई, जिसने हाल के महीनों में कैरिबियाई क्षेत्र में भारी सैन्य मौजूदगी बढ़ा दी है.

अमेरिका दे रहा धमकी

कराकस ने यह अनुरोध अमेरिका के बढ़ते दबाव के बीच किया है. पिछले कुछ महीनों में वॉशिंगटन ने कैरिबियाई क्षेत्र में भारी सैन्य तैनाती की है, जिसमें लड़ाकू विमान, युद्धपोत और हजारों सैनिक शामिल हैं. अमेरिका का दावा है कि यह कदम “एंटी-नारकोटिक्स ऑपरेशन” का हिस्सा है, लेकिन कई रणनीतिक विशेषज्ञ इसे वेनेजुएला पर अप्रत्यक्ष सैन्य दबाव मान रहे हैं.

यह भी पढ़ें: वेनेजुएला को ओरेश्निक मिसाइल सप्लाई कर सकता है रूस... अमेरिका को मिलेगा 'सरप्राइज'

सितंबर से अब तक अमेरिकी सेना ने कम से कम 14 हवाई और नौसैनिक हमले किए हैं, जिनमें दर्जनों संदिग्ध ड्रग तस्करों की मौत हुई है. ट्रंप प्रशासन ने पहले संकेत दिए थे कि “जमीनी कार्रवाई” यानी सैन्य विकल्प भी खुले हैं.

Advertisement

कुछ रिपोर्टों में यह भी कहा गया कि CIA को वेनेजुएला में covert operations की अनुमति दी गई है. इसी पृष्ठभूमि में मादुरो सरकार ने मॉस्को से सहयोग मांगा है ताकि अमेरिकी दबाव का संतुलन बनाया जा सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement