इजरायल-ईरान तनाव के बीच रूस ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एजवाइजरी, कहा, 'तुरंत छोड़ें इजरायल'

इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष जारी है. ऐसे में दोनों देशों में रह रहे विदेशियों के लिए वहां रहना मुश्किल हो गया है. तेल अवीव स्थित रूसी दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी कर अपने लोगों को वहां से निकलने को कहा है.

Advertisement
ईरानी हमले में बर्बाद इजरायल का इंफ्रास्ट्रक्चर (Photo- Reuters) ईरानी हमले में बर्बाद इजरायल का इंफ्रास्ट्रक्चर (Photo- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

तेल अवीव स्थित रूसी दूतावास ने अपने सभी रूसी नागरिकों को सलाह दी है कि वे क्षेत्र में स्थिरता बहाल होने तक तुरंत इजरायल छोड़ दें. ईरान और इजरायल संघर्ष के बीच रूसी राजदूत अनातोली विक्टरोव ने सोमवार को मीडिया को यह जानकारी दी है.

विक्टरोव ने रूसी ब्रॉडकास्टर Russia 24 से कहा, 'इजरायल में मौजूद सभी रूसी नागरिकों को स्थिति सामान्य होने तक देश छोड़ देना चाहिए.' उन्होंने अपने नागरिकों को मिस्र के रास्ते जाने की सलाह दी, जहां उन्हें वीजा फ्री अराइवल की सुविधा है और वो वहां से रूस के लिए फ्लाइट ले सकते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'स्थिति तनावपूर्ण है, मुझे यह स्वीकार करना होगा. इजरायल में राजनयिकों और रूसी नागरिकों दोनों के जीवन और स्वास्थ्य के लिए खतरा है.'

राजदूत ने कहा कि अगर बड़े पैमाने पर लोगों को निकालने की जरूरत पड़ती है तो इमर्जेंसी प्लान्स पर विचार किया जाएगा. इससे पहले रूसी राजदूत ने ईरान की राजधानी तेहरान में अपने वाणिज्य दूतावास में कामकाज को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया था और अपने कुछ नागरिकों को देश से वापस बुला लिया था.

इजरायल ने गुरुवार रात ईरान के सैन्य और परमाणु इंफ्रास्ट्रक्चर पर बड़ा हमला किया था जिसमें ईरान के शीर्ष सैन्य जनरल और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए. ईरान का जवाबी कार्रवाई में इजरायल में कम से कम 24 लोग मारे गए हैं. ईरान के अधिकारियों का कहना है कि पिछले शुक्रवार से इजरायली हमलों में कम से कम 224 लोग मारे गए हैं.

Advertisement

ईरान, इजरायल में रह रहे भारतीयों को लेकर दूतावासों ने क्या कहा?

सोमवार को तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने कहा कि वो सुरक्षा स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और ईरान में रह रहे छात्रों के संपर्क में है. वहीं, रविवार को तेहरान और तेल अवीव, दोनों राजधानियों में स्थित भारतीय दूतावास ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जिससे ईरान और इजरायल में रह रहे भारतीय दूतावास के साथ संपर्क बनाए रख सकें.

तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने ईरान में रह रहे भारतीयों के लिए एक टेलिग्राम लिंक शेयर किया है. दूतावास की तरफ से जारी बयान में कहा गया, 'ईरान में रह रहे भारतीयों से अनुरोध किया जाता है कि वो इस लिंक को जॉइन करें ताकि स्थिति की हर अपडेट मिलती रहे.'

दूतावास ने भारतीयों को यह भी सलाह दी कि वो ईरान में गैर-जरूरी गतिविधियों से बचें और दूतावास के संपर्क में रहें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement