नेपाल के बारा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले तीन युवकों की मौत हो गई है. नेपाल की पुलिस ने तीनों युवकों के शव को कब्जे में ले लिया है. घटना शुक्रवार देर रात की है. एक युवक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई जबकि दो अन्य ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक मोतिहारी के तीन युवक अपनी गाड़ी से दशहरा के दिन घूमने के लिए नेपाल गए थे. शुक्रवार की देर रात करीब 11 बजे मोतिहारी के युवकों की गाड़ी नेपाल के एक टैंकर से टकरा गई. ये टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. आसपास के लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को क्षतिग्रस्त गाड़ी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया.
वाहन चालक राजन सर्राफ ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, सूरज प्रसाद और कृत सिंह की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. इन दोनों को उपचार के लिए बीरगंज के बयोधा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हादसे की सूचना मृत युवकों के परिजनों को दे दी गई है. पुलिस टैंकर चालक की तलाश में जुटी है.
घटना के संबंध में बारा जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपेंद्र शाही ने बताया कि मृत युवकों में एक मोतिहारी के सर्राफा कारोबारी का पुत्र, दूसरा रेडीमेड व्यापारी और तीसरा स्वर्ण कारीगर बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 18 महीने बाद भारत-नेपाल सीमा से आवाजाही शुरू होने के बाद सड़क हादसों में इजाफा हुआ है.
बारा के पुलिस अधीक्षक ने इसके पीछे बिहार में शराब बंदी को बड़ी वजह बताया. उन्होंने कहा कि सीमा खुलने के बाद भारत से बड़ी संख्या में पर्यटक नेपाल आ रहे हैं. बिहार में शराब बंदी होने की वजह से वे नेपाल आने के बाद शराब का सेवन कर ले रहे और इसके बाद वाहन चला रहे हैं जिससे सड़क हादसों की संख्या बढ़ गई है.
गणेश शंकर