पाकिस्तान के गिलगित बाल्टिस्तान में सड़क हादसा, टकराकर खाई में गिरे कार और बस, 30 की मौत

पाकिस्तान में एक यात्री बस के एक कार से टकराने के बाद गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब गिलगित से रावलपिंडी जा रही तेज रफ्तार यात्री बस गिलगित बाल्टिस्तान के दियामिर जिले में शाटियाल चेक पोस्ट के पास कार से टकरा गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर में मंगलवार को एक यात्री बस के एक कार से टकराने के बाद गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. हादसा उस समय हुआ जब गिलगित से रावलपिंडी जा रही तेज रफ्तार यात्री बस गिलगित बाल्टिस्तान के दियामिर जिले में शाटियाल चेक पोस्ट के पास कार से टकरा गई.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि दोनों वाहन गहरी खाई में गिर गए. शवों को पास के अस्पताल में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल पर अंधेरा होने के कारण बचावकर्मियों को राहत कार्य करने में दिक्कत हो रही है.

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है. सरकारी रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और मृतकों के लिए प्रार्थना की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को घायलों को सभी उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने भी दुखद घटना में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवारों के साथ सहानुभूति व्यक्त की है. पाकिस्तान में सड़क दुर्घटनाएं आम हैं और मुख्य रूप से खराब सड़कों, खराब रखरखाव वाले वाहनों और अनप्रोफेश्नल ड्राइविंग के कारण होती हैं. पिछले महीने ही बलूचिस्तान के लासबेला में एक यात्री डिब्बे के खड्ड में गिर जाने से कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई थी. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुमान के अनुसार, 2018 में पाकिस्तान की सड़कों पर 27,000 से अधिक लोग मारे गए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement