Britain: शाही जोड़े के इस फैसले से छिड़ा विवाद! अचानक लंदन छोड़ रहे प्रिंस विलियम और केट मिडलटन

प्रिंस विलियम और केट मिडलटन अपने बच्चों के साथ लंदन के शाही महल को छोड़ने जा रहे हैं. दोनों के इस फैसले ने ब्रिटेन के लोगों को नाराज कर दिया है. शाही जोड़ा अब अपने राजसी महल को छोड़कर बर्कशायर के एक महल में रहने जा रहा है.

Advertisement
प्रिंस विलियम और केट मिडलटन के महल बदलने के फैसले ने ब्रिटेन में विवाद पैदा कर दिया है (Photo- Reuters) प्रिंस विलियम और केट मिडलटन के महल बदलने के फैसले ने ब्रिटेन में विवाद पैदा कर दिया है (Photo- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST
  • प्रिंस विलियम और केट मिडलटन ने किया लंदन छोड़ने का फैसला
  • ब्रिटेन की मीडिया में बहस, लोगों में बढ़ी नाराजगी
  • नए महल में रहने जा रहा शाही जोड़ा

ब्रिटेन के शाही परिवार के सदस्य और कैंब्रिज के शासक प्रिंस विलियम और केट मिडलटन के एक फैसले ने ब्रिटेन में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. दोनों ने फैसला किया है कि वो अब अपने बच्चों के साथ लंदन स्थित निवास में नहीं रहेंगे.

खबरें हैं कि ये शाही जोड़ा बर्कशायर के महल में रहने जा रहा है. उनके इस फैसले से ब्रिटेन में लोग बेहद नाराज हैं और कह रहे हैं कि लोगों के टैक्स का पैसा इस तरह बर्बाद किया जा रहा है.

Advertisement

ब्रिटेन की मीडिया में दोनों के शाही घर छोड़ने को लेकर चर्चा गर्म है. डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिंस विलियम और केट मिडलटन अपने मुख्य निवास केंसिंग्टन पैलेस को छोड़कर अब क्वीन्स विंडसर एस्टेट पर स्थित महल में रहेंगे. दोनों साल 2017 से ही केंसिंग्टन पैलेस में रह रहे थे.

दोनों के लंदन छोड़ने की खबरों की चर्चा ब्रिटेन में खूब हो रही है और लोग इस बात से बेहद नाराज हैं कि लोगों के टैक्स के पैसे से बने महल को दंपत्ति इतनी जल्दी छोड़कर नए महल में रहने जा रहा है.

इन खबरों पर बात करते हुए ब्रिटिश पत्रकार रॉबर्ट जॉब्सन ने कहा, 'मुझे व्यक्तिगत रूप से प्रिंस के एक वरिष्ठ सहयोगी ने बताया था केंसिंग्टन पैलेस और कैम्ब्रिज के महल के लिए लोगों का पैसा खर्च किया गया था कि विलियम जब सिंहासन के उत्तराधिकारी बनेंगे तब वही उनका महल होगा. तो क्या अब जब वो ये महल छोड़ रहे हैं तो उनके उत्तराधिकारी बनने का फैसला भी बदलने जा रहा है?'

Advertisement

इस बीच खबरें हैं कि शाही जोड़ा बर्कशायर के नए महल में जाने के बावजूद केंसिंग्टन पैलेस को बरकरार रखेगा. लंदन का उनके घर का अधिकार उनके पास ही रहेगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement