'पाकिस्तान तो सिर्फ अरब देशों से पैसा...', कतर के अमीर की भारत यात्रा पर बोले PAK एक्सपर्ट

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी सोमवार रात नई दिल्ली पहुंच गए हैं. कतर के अमीर दूसरी बार भारत के आधिकारिक दौरे पर पहुंचे हैं. कतर के अमीर का भारत आना पाकिस्तान में भी चर्चा का विषय बन गया है. पाकिस्तान में विदेशी मामलों के एक्सपर्ट कमर चीमा ने अपने देश की कूटनीति पर सवाल उठाए और पीएम नरेंद्र मोदी की सराहना भी की.

Advertisement
नई दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कतर के अमीर नई दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कतर के अमीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी सोमवार रात नई दिल्ली पहुंच गए हैं. कतर के अमीर दूसरी बार भारत के आधिकारिक दौरे पर पहुंचे हैं. इससे पहले वह साल 2015 में भी भारत की यात्रा पर आए थे. इस बार सबसे खास बात है कि, पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद एयरपोर्ट जाकर कतर के अमीर का स्वागत किया. भारत में ऐसा नजारा काफी कम ही देखने को मिलता है क्योंकि प्रोटोकॉल के अनुसार इसकी अनुमति नहीं है. इसके बावजूद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल को तोड़ा और कतर के अमीर का स्वागत करने के लिए पहुंच गए.

Advertisement

भारत और कतर के बीच पिछले कुछ वर्षों में व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, संस्कृति समेत कई क्षेत्रों में मजूबत संबंध स्थापित हुए हैं. कतर के अमीर का भारत आना पाकिस्तान में भी चर्चा का विषय बन गया है. पाकिस्तान में विदेशी मामलों के एक्सपर्ट कमर चीमा ने अपने देश की कूटनीति पर सवाल उठाए और पीएम नरेंद्र मोदी की सराहना भी की.

कमर चीमा ने कहा कि, कतर अमीर के स्वागत के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खुद एयरपोर्ट पर जाना बड़ी बात है. कमर चीमा ने कहा कि, भारत के लिए कतर एक जरूरी देश है. उसका अमेरिका के साथ भी अच्छा संबंध है. और भारत के संबंध सिर्फ उन अरब देशों के साथ ज्यादा बेहतर हैं जो अमेरिका के भी करीबी हैं, चाहे वह कतर हो या यूएई. 

Advertisement

कतर को अच्छे से पता है कि भारत काफी बड़ा बाजार है- कमर चीमा

कमर चीमा ने आगे कहा कि, भारतीय जल सेना के अधिकारियों की सजा-ए-मौत को माफ करना कतर के अमीर का बड़ा कदम था. इसके लिए खुद नरेंद्र मोदी कतर गए और उनसे शुक्रिया कहा. वहां उन्होंने कतर के अमीर को भारत आने का न्योता दिया. दोनों देश जानते हैं कि वह एक दूसरे के लिए जरूरी हैं.

कतर जानता है कि भारत अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बड़ा प्लेयर बनता जा रहा है. कतर जानता है कि इस समय भारत बहुत बड़ा बाजार है और वहां बहुत सारे मौके भी हैं. कमर चीमा ने कहा कि, उधर कतर में भारतीयों की संख्या बढ़ रही है. वहां भी भारतीय खूब पैसा कमा रहे हैं. 

कमर चीमा ने कहा कि, पाकिस्तान की परेशानी ये है कि जो अरब देश हमारे दोस्त हुआ करते थे, उनसे हमने खुद ही एक दूरी बना ली है. एक्सपर्ट ने कहा कि, पाकिस्तान सिर्फ यही सोचता रहता है कि सभी इस्लामी देश जो हैं, वह हमसे संबंध अच्छे रखेंगे क्योंकि हम भी इस्लामिक देश हैं. कतर के लिए भी पाकिस्तान का यही नजरिया है. लेकिन कतर यह समझता है कि अभी के समय में भारत के साथ काम करना ज्यादा जरूरी है. कतर किसी भी कीमत में भारत जैसा बड़ा बाजार नहीं छोड़ना चाहता है. 

Advertisement

पाकिस्तान ने भारत के चक्कर में अरब देशों से अपनी दोस्ती को बिगाड़ ली

पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने कहा कि, अरब देशों में भारत के मुकाबले पाकिस्तान अब काफी कमजोर हो गया है. अरब देश पाकिस्तान को कोई काम का मौका भी देते हैं तो पाकिस्तान सिर्फ भारत की वजह से उनके साथ काम नहीं करता. इसके उलट नरेंद्र मोदी ने अरब देशों में अपनी दोस्ती बढ़ाई है. सऊदी अरब से लेकर कई अरब देश अब भारत के साथ बड़े स्तर पर काम कर रहे हैं. पाकिस्तान को भी यह समझना चाहिए कि सिर्फ धार्मिक नजरिए से ही दूसरे देशों से संबंधों के बारे में नहीं सोचना चाहिए. 

कमर चीमा कहते हैं कि, सबसे खास बात है कि नरेंद्र मोदी ने अरब देशों से जो रिश्ते स्थापित किए हैं, वह पाकिस्तान को नीचे गिराकर नहीं किए हैं. भारत वहां जाकर पाकिस्तान की कोई बात नहीं करता है. नरेंद्र मोदी ने उन लोगों को भारत का बाजार दिखाया, सॉफ्ट पावर का इस्तेमाल किया और संबंधों को आगे बढ़ाया. कमर चीमा ने कहा कि, भारत उन्हें एक बराबर सहयोगी के रूप में खुद को दिखाता है जबकि पाकिस्तान सिर्फ आर्थिक मदद के लिए ही ज्यादातर संबंध रखता है जिस वजह भारत के मुकाबले कम सम्मान मिलता है.

Advertisement

जानिए कौन हैं कतर के अमीक तमीम बिन अल-थानी

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी दुनिया के 9वें सबसे अमीर शासक हैं, उनके पास करीब 335 अरब डॉलर की संपत्ति है. तीन जून 1980 को कतर के दोहा में जन्मे तमीम बिन अल-थानी अपने पिता शेख हमद बिन खलीफा अल-थानी के बाद 25 जून 2013 को कतर के अमीर बने थे. 44 वर्षीय तमीम न सिर्फ कतर के सबसे युवा अमीर हैं बल्कि पूरे विश्व में उनकी गिनती सबसे युवा राष्ट्राध्यक्षों में होती है. कतर के अमीर तमीम ने ने तीन शादियां की हैं और अलग-अलग पत्नियों से उनकी 13 संतान हैं. 

साल 2003 में जब तमीम ब्रिटेन से उच्च शिक्षा हासिल कर कतर लौटे तो उन्हें क्राउन प्रिंस बनाया गया था. इसके बाद साल 2009 में उन्हें सेना में डिप्टी कमांडर इन चीफ का पद मिला था. तमीम की खेलों में काफी दिलचस्पी है. यही वजह है कि साल 2022 का फीफा वर्ल्ड कप भी कतर में आयोजित किया गया था. तमीम काफी कोशिशों में लगे हुए थे कि फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन कतर में ही हो.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement