PM Modi In Germany: पीएम मोदी का जर्मनी में भारतीयों ने किया स्वागत, लगे मोदी... मोदी... के नारे

PM Modi in Germany: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26-27 जून को होने वाले G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जर्मनी पहुंच चुके हैं. यहां उनका भारतीयों ने जोरदार स्वागत किया. भारत वापस आने के दौरान पीएम मोदी यूएई की यात्रा पर भी जाएंगे, जहां वो यूएई के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर शोक व्यक्त करेंगे.

Advertisement
जर्मनी में भारतीयों से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी. फोटो-PTI जर्मनी में भारतीयों से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी. फोटो-PTI

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST
  • जी-7 देशों के सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं पीएम मोदी
  • जर्मनी से वापसी के दौरान यूएई भी जाएंगे पीएम मोदी

PM Modi in Germany: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जर्मनी पहुंचे हैं. पीएम मोदी यहां जी-7 की बैठक में शामिल होने पहुंचे. जर्मनी पहुंचने पर भारतीयों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मोदी के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी हुई. उधर, समर्थकों की भीड़ देखने के बाद पीएम मोदी उनके बीच पहुंच गए और उनसे मुलाकात कर अभिवादन स्वीकार किया.

Advertisement

पीएम मोदी के एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उनके स्वागत में खड़े भारतीय उनसे मिलने को उत्सुक दिखे. भारतीयों ने कहा कि पीएम मोदी का जर्मनी में स्वागत है. उधर, आधिकारिक बयान में बताया गया कि पीएम मोदी G7 देशों और अतिथि देशों के साथ पर्यावरण, ऊर्जा, जलवायु, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य, आतंकवाद, लैंगिक समानता और लोकतंत्र जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे. पीएम मोदी G7 और अतिथि देशों के साथ बैठक करेंगे और समकालीन मुद्दों पर बातचीत करेंगे. 

जर्मनी में एक बच्ची से बातचीत करते पीएम मोदी. फोटो-PTI

कार्यक्रम के मुताबिक, G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री 28 जून, 2022 को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा करेंगे. पीएम मोदी यूएई के पूर्व राष्ट्रपति और अबू धाबी शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर अपनी व्यक्तिगत संवेदना व्यक्त करने के लिए जाएंगे. 

Advertisement
म्यूनिख में पीएम मोदी के स्वागत के लिए खड़े भारतीय. फोटो-PTI

बता दें कि शेख खलीफा का निधन पिछले महीने की 13 तारीख को हुआ था. शिखर सम्मेलन के मौके पर पीएम मोदी कुछ देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. G7 शिखर सम्मेलन का निमंत्रण भारत और जर्मनी के बीच मजबूत और करीबी साझेदारी के लिए है. पीएम मोदी बीते 2 मई को जर्मनी दौरे पर गए थे.

मई में भी जर्मनी के दौरे पर गए थे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मई के पहले सप्ताह में यूरोप (Europe) की यात्रा पर गए थे. इस दौरान उनकी यात्रा की शुरुआत जर्मनी (Germany) से हुई थी. इसके बाद प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में डेनमार्क (Denmark) और फ्रांस (France) की भी यात्रा पर गए थे. प्रधानमंत्री ने जर्मनी में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए थे. साथ ही पीएम मोदी (PM Modi) ने अपनी सरकार के सुधारों को गिनाते हुए बिजनेस लीडर्स (Business Leaders) से भारतीय युवाओं में इन्वेस्ट करने की अपील भी की थी.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement