जी-7 शिखर सम्मेलन: PM मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

जी-7 शिखर सम्मेलन के मेजबान जर्मनी ने भारत के अलावा अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.

Advertisement
PM मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से की मुलाकात PM मोदी ने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से की मुलाकात

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:07 AM IST
  • G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे हैं पीएम मोदी
  • 28 जून को यूएई भी जाएंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मनी में रविवार को अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच वाणिज्यिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. 

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया है. इसमें बताया गया है कि पीएम मोदी ने म्यूनिख में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से बातचीत की है. दोनों देशों के नेताओं ने वाणिज्यिक और सांस्कृतिक संबंधों को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की.  

Advertisement

भारत के अलावा इन देशों को न्योता

जी-7 शिखर सम्मेलन के मेजबान जर्मनी ने भारत के अलावा अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. भारत-अर्जेंटीना के संबंध 2019 से रणनीतिक साझेदारी तक पहुंच गए हैं. दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंध पिछले कुछ वर्षों में मजबूत हुए हैं और इसमें राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग शामिल है. 

अर्जेंटीना में 2600 NRI

भारत ने 1943 में ब्यूनस आयर्स में पहले एक व्यापार आयोग खोला था, जिसे 1949 में दक्षिण अमेरिका के अर्जेंटीना में भारतीय दूतावास में बदल दिया गया. अर्जेंटीना में लगभग 2,600 एनआरआई/पीआईओ हैं. उनमें से अधिकांश भारतीय अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स शहर में रहते हैं. 

जी-7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रविवार को जर्मनी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वह जी-7 और उसके सहयोगी देशों के नेताओं के साथ ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, आतंकवाद रोधी, पर्यावरण और लोकतंत्र जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

Advertisement

28 जून को PM जाएंगे यूएई 

G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री 28 जून, 2022 को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा करेंगे. पीएम मोदी यूएई के पूर्व राष्ट्रपति और अबू धाबी शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर अपनी व्यक्तिगत संवेदना व्यक्त करने के लिए जाएंगे. आपको बता दें कि शेख खलीफा का निधन पिछले महीने की 13 तारीख को हुआ था. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement