इजरायल आम चुनावों में नेतन्याहू ने किया जीत का दावा, दो साल में चौथी बार हुए चुनाव

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि लिकुड अब तक सबसे बड़ी पार्टी है. यह स्पष्ट हो गया है कि अधिकांश इजरायली राष्ट्रवादी हैं और वो एक स्थिर राष्ट्रवादी सरकार चाहते हैं.

Advertisement
बेंजामिन नेतान्याहू बेंजामिन नेतान्याहू

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 24 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST
  • आम चुनावों में नेतन्याहू ने किया जीत का दावा
  • इजरायल में दो साल में चौथी बार हुए चुनाव
  • बुधवार दोपहर तक गिने लिए जाएंगे सारे वोट

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने इजरायल में हुए आम चुनावों में 'बड़ी जीत' का दावा किया है. फेसबुक पोस्ट के जरिए एक बयान जारी करते हुए नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल के लोगों ने मेरे नेतृत्व में लिकुड (Likud) पार्टी को शानदार जीत दे दी है. 

हालांकि, एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार भी प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर पाएंगे. इजरायल चुनाव में किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला यानी कि कोई स्पष्ट विजेता नहीं है. बता दें कि ये आम चुनाव बीते दो साल के भीतर इजरायल में हुए चौथे चुनाव हैं. 

Advertisement

120 सीटों वाली इजरायल की संसद में नेतन्याहू की लिकुड पार्टी के 50 से 54 के बीच सीट जीतने का अनुमान जताया गया है, जबकि उनके मुकाबले दूसरी पार्टियों को करीब 59 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है. 

एग्जिट पोल के मुताबिक लिकुड सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. नतीजों पर दक्षिणपंथी पार्टियों के हावी रहने का अनुमान है. लेकिन उन दलों में से कुछ नेतन्याहू का विरोध भी करते हैं, जिससे यह स्पष्ट नहीं होता है कि वह एक नई सरकार बनाने में सक्षम होंगे या नहीं. 

नेतन्याहू के समर्थक रहे यामिना पार्टी के नेता नफ्ताली बेनेट किंगमेकर साबित हो सकते हैं. उनके रुख पर काफी कुछ निर्भर करता है.  उनकी पार्टी किसका समर्थन करती है ये देखने वाली बात होगी. एग्जिट पोल के अनुमानों के मुताबिक उनकी पार्टी 7-8 सीटें जीत सकती है. 

Advertisement

वहीं, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि लिकुड अब तक सबसे बड़ी पार्टी है. यह स्पष्ट हो गया है कि अधिकांश इजरायली राष्ट्रवादी हैं और वो एक स्थिर राष्ट्रवादी सरकार चाहते हैं.

खबरों के मुताबिक, कोरोना संकट के चलते चुनाव नतीजे आने में थोड़ी देर हो रही है. इजरायल के चुनाव आयोग का कहना है कि अंतिम वोट बुधवार दोपहर तक गिने लिए जाएंगे.

एजेंसी इनपुट के साथ

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement