5 मिनट में 462 करोड़ में बिक गया ये हीरा, जानें क्या है खास

दुनिया के सबसे दुर्लभ हीरों में से एक ‘पिंक स्टार’ 7.12 करोड़ डॉलर (462 करोड़) की रिकॉर्ड कीमत पर बिका. इसकी नीलामी हांगकांग के सोथबे ऑक्शनहाउस में हुई।

Advertisement
इस हीरे को हांगकांग के ज्वैलर चो ताई फूक ने खरीदा. इस हीरे को हांगकांग के ज्वैलर चो ताई फूक ने खरीदा.

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

दुनिया के सबसे दुर्लभ हीरों में से एक ‘पिंक स्टार’ 7.12 करोड़ डॉलर (462 करोड़) की रिकॉर्ड कीमत पर बिका. इसकी नीलामी हांगकांग के सोथबे ऑक्शनहाउस में हुई, जिसे पांच मिनट के अंदर ही खरीद लिया गया. सोथेबे की एशिया क्षेत्र की प्रेसिडेंट पैट्टी वांग ने कहा कि 59.6 कैरेट के इस हीरे को हांगकांग के ज्वैलर चो ताई फूक ने खरीदा.

पहले भी बिक चुका है हीरा


बता दें कि अंडे के शेप वाला ये हीरा अबतक का सबसे बड़ा पॉलिश हीरा है. गौरतलब है कि साल 2013 में इस हीरे की 8.3 करोड़ डॉलर में बोली लगी थी. हालांकि बाद में खरीददार ये राशि नहीं दे पाया. इसके चलते ये सौदा रद्द हो गया था. इस हीरे को तराशने में कुल दो साल लगे थे.

Advertisement

कंपनी ने फाउंडर को किया डेडिकेट

बता दें कि साल 2003 में इस हीरे को जिनेवा के स्मिथसोनियन नेशनल म्यूजियम में सबसे पहले पब्लिक के सामने लाया गया था. ताई फूक कंपनी ने इस खरीददारी को ब्रांड की 88वीं एनिवर्सरी और अपने फाउंडर को डेडिकेट किया है. इस हीरे की बिक्री से पहले सबसे बड़ी नीलामी का रिकॉर्ड ओपनहाइमर ब्लू डायमंड के नाम था, जिसकी नीलामी बीते साल मई में 5 करोड़ डॉलर में हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement