इजरायल-हमास के बीच 7 अक्टूबर से चल रही जंग पर ब्रेक लग गया है. हमास ने एक संघर्ष विराम समझौते के तहत शुक्रवार को 13 इजरायली महिलाओं और बच्चों को रिहा कर दिया था. साथ ही थाईलैंड और फिलीपींस के 11 नागरिकों को भी छोड़ा गया था. इसी बीच एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी गुटों ने इजरायली सैनिकों का सहयोग करने पर 3 लोगों की हत्या कर दी गई. तीनों लोगों को सार्वजनिक तौर पर फांसी दी गई.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में भीड़ नारे लगाते हुए दिखाई दे रही है. तुल्कर्म में 2 लोगों को बिजली के खंभे पर लटके हुए दिखाई दे रहे हैं. फॉक्स न्यूज के मुताबिक वेस्ट बैंक स्थित जेनिन में एक तिहाई की मौत हो गई, जबकि इज़रायल के एन12 न्यूज चैनल ने तुल्कर्म में मारे गए 2 लोगों की पहचान 31 वर्षीय हमजा मुबारक और 29 वर्षीय आजम जुबरा के रूप में की. रिपोर्ट में दावा किया गया कि ये लोग मारे गए हैं. इस दौरान भीड़ चिल्ला रही थी 'तुम गद्दार हो' और 'तुम जासूसी करते हो'.
रिपोर्ट में दावा किया गया कि दोनों व्यक्तियों के शवों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. दोनों व्यक्तियों पर इजरायली सेना को जानकारी मुहैया कराने का आरोप था, जिसके कारण हमास और इस्लामिक जिहाद से जुड़े तीन आतंकवादियों की मौत हो गई थी. इन लोगों ने कथित तौर पर एक वीडियो रिकॉर्डिंग में "कबूल" करते हुए कहा कि उन्हें आईडीएफ की मदद के लिए भुगतान मिला था.
एक संगठन ने कहा कि हम आपको बताना चाहते हैं कि किसी भी मुखबिर या किसी गद्दार के लिए कोई छूट नहीं है, और जो कोई भी हमारे लड़ाकों की हत्या के किसी भी मामले में शामिल होगा, हम उस पर हमला करेंगे, उसका पीछा करेंगे और उसे मौत की सजा देंगे. गद्दारी की यही सजा होगी.
aajtak.in