पहलगाम हमले के बाद PAK सेना प्रमुख के खिलाफ भड़के पाकिस्तानी, X पर ट्रेंड कराया #ResignAsimMunir

एक पाकिस्तानी यूजर @sufisal ने पोस्ट किया कि 'मुनीर को हटाओ, इमरान खान को रिहा करो और पाकिस्तान को बचाओ.' जबकि दूसरे यूजर ने असीम मुनीर के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने लिखा कि 'असीम मुनीर को तुरंत हटा दिया जाना चाहिए, वह अपने ही देश के लिए खतरनाक हैं.'

Advertisement
पहलगाम हमले के बाद असीम मुनीर का पाकिस्तान में विरोध हो रहा है पहलगाम हमले के बाद असीम मुनीर का पाकिस्तान में विरोध हो रहा है

आकाश शर्मा

  • नई दिल्ली ,
  • 26 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर के खिलाफ पाकिस्तानी लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों ने उन पर इस हमले की साजिश को रचने का आरोप लगाया है. जिसमें निर्दोष 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हुए हैं. 

जैसे-जैसे हमले की भयावह तस्वीरें सामने आईं, पाकिस्तानियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लगे प्रतिबंध को धता बताते हुए शुक्रवार, 25 अप्रैल को #ResignAsimMunir, #PakistanUnderMilitaryFascism, #UndeclaredMartialLaw और #BoycottFaujiDhanda जैसे हैशटैग ट्रेंड करा दिए.

Advertisement

पाकिस्तानी सेना पर लंबे समय से भारत के साथ शांति प्रयासों को विफल करने और सत्ता पर पकड़ बनाए रखने के लिए सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं. इस बार सबसे बड़ा आरोप सेवानिवृत्त पाकिस्तानी सेना अधिकारी आदिल रजा ने लगाया. उन्होंने X पर दावा किया कि 'सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने आईएसआई को पहलगाम हमले को अंजाम देने का आदेश दिया'. आदिल रजा ने मुनीर को पद से हटाने की भी मांग की.

एक पाकिस्तानी यूजर @sufisal ने पोस्ट किया कि 'मुनीर को हटाओ, इमरान खान को रिहा करो और पाकिस्तान को बचाओ.' जबकि दूसरे यूजर ने असीम मुनीर के इस्तीफे की मांग की. उन्होंने लिखा कि 'असीम मुनीर को तुरंत हटा दिया जाना चाहिए, वह अपने ही देश के लिए खतरनाक हैं.'

 

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं, उनके समर्थक इस ऑनलाइन विरोध अभियान में सबसे आगे हैं, जबकि पाकिस्तान में महीनों से सेना के खिलाफ गुस्सा सुलग रहा था, जिसे पहलगाम हमले ने विस्फोटक रूप दे दिया है.

एक यूजर बिलाल एआई ने जनरल असीम मुनीर का मजाक उड़ाते हुए कई मीम्स शेयर किए और पाकिस्तान में X पर लगे बैन पर तंज कसा. उन्होंने लिखा कि डिजिटल विरोध को चुप कराने से केवल 'भारत को जीत' मिलेगी. बता दें कि पाकिस्तान में फरवरी 2024 के आम चुनावों के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को बैन कर दिया गया था.

 

 
मुनीर के खिलाफ गुस्सा सिर्फ पहलगाम हमले को लेकर ही नहीं है, लोग इस बात को भी याद कर रहे हैं कि पिछले साल इस्लामाबाद में हुए विरोध प्रदर्शनों पर जबरदस्त पुलिसिया कार्रवाई के दौरान कई प्रदर्शनकारी मारे गए थे, जिसके लिए भी मुनीर को जिम्मेदार ठहराया गया था. 

कई पाकिस्तानियों के लिए असीम मुनीर अब न सिर्फ सैन्य अतिक्रमणकारी हैं,  बल्कि सत्तावादी शासन और राजनीतिक प्रतिशोध का प्रतिनिधित्व करने वाले भी हैं. जैसे-जैसे मुनीर की आलोचना बढ़ी, सेना समर्थक अकाउंट्स ने इस ऑनलाइन विरोध के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. और कुछ हैशटैग के जरिए विरोधियों को भारत समर्थक करार देने की कोशिश की. 24 घंटे के भीतर एक हैशटैग पर 9000 से ज्यादा पोस्ट किए गए. 

Advertisement

इसके साथ ही #PAFReadyToRespond और #IndiaEmptyThreats जैसे भारत विरोधी हैशटैग भी ट्रेंड कराए गए.

भारतीयों द्वारा ऑनलाइन प्रतिक्रिया

भारतीय यूजर्स ने भी सोशल मीडिया पर अपना मोर्चा खोल दिया है. #PakistanBehindPahalgam हैशटैग 25 अप्रैल को पूरे दिन एक्स पर ट्रेंड करता रहा और 30,000 से अधिक पोस्ट किए गए. जिसमें सीधे तौर पर आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान की सेना और खुफिया एजेंसियों को दोषी ठहराया गया.

इस ट्रेंड के जरिए पाकिस्तान के आतंकवाद से संबंधों को उजागर करने की कोशिश की गई, खासतौर पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री के उस वायरल इंटरव्यू के बाद जिसमें मंत्री को यह स्वीकार करते हुए सुना जा सकता है कि अतीत में आतंकी नेटवर्क को बढ़ावा देने में पाकिस्तान की भूमिका रही है. वे कहते हैं कि हम तीन दशकों से अमेरिका के लिए यह गंदा काम कर रहे हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement