Pakistan: आतंकी हमले में ISI के ब्रिगेडियर की मौत, कार पर घात लगाकर किया गया था हमला

पाकिस्तान में आईएसआई के ब्रिगेडियर मुस्तफा कमाल बरकी की आतंकी हमले में मौत हो गई. यह हमला उस समय किया गया, जब वह अफगानिस्तान से लौट रहे थे. अफगानिस्तान में टीटीपी के साथ शांति वार्ता में वह अहम भूमिका निभा रहे थे. अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. 

Advertisement
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री से हाथ मिलाते आतंकियों का शिकार हुए आईएसआई के वरिष्ठ अधिकारी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री से हाथ मिलाते आतंकियों का शिकार हुए आईएसआई के वरिष्ठ अधिकारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:32 AM IST

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के एक ब्रिगेडियर और उनके ड्राइवर की मंगलवार रात एक आतंकी हमले में मौत हो गई. आतंकियों ने उनके वाहन पर घात लगाकर हमला किया था. यह हमला उस समय किया गया था, जब उनका काफिला अफगानिस्तान से लौट रहा था.   

सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने बताया कि दक्षिण वजीरिस्तान में आईएसआई के ब्रिगेडियर मुस्तफा कमाल बरकी की आतंकी हमले में मौत हो गई. इस घटना के बाद दोनों ओर से भारी मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में ब्रिगेडियर के काफिले में शामिल उनकी टीम के सात सदस्य घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है. 

Advertisement

अफगानिस्तान में टीटीपी के साथ शांति वार्ता में बरकी अहम भूमिका निभा रहे थे. अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement