टी-20 विश्व कप 2021 को ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार अंदाज में भले ही जीत लिया हो लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड का कैच छोड़ने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली अब तक सुर्खियों में बने हुए हैं. कई पाकिस्तानी फैंस अब भी मानते हैं कि अली अगर ये कैच पकड़ लेते तो पाकिस्तान ये मैच जीत सकता था. ऐसे में हसन अली को मैच का मुजरिम घोषित कर बुरी तरह ट्रोल किया गया, हालांकि कई पाकिस्तानी फैंस ने उन्हें समर्थन भी किया है. इस बीच हसन अली की पत्नी का एक पोस्ट वायरल हो रहा है.
हसन अली की पत्नी सामिया खान ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की है और इस स्टोरी के सहारे उन्होंने अपनी बात रखी है. दरअसल सामिया के नाम से एक फेक ट्विटर अकाउंट चल रहा था. इस अकाउंट पर कहा गया था कि हसन अली, सामिया और उनके बच्चे को पाकिस्तान के लोगों से धमकियां मिल रही हैं. इस ट्वीट में ये भी कहा गया था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान उनकी इस मामले में मदद करें. इस ट्वीट में कई भारतीय राजनेताओं को भी टैग किया गया था. हालांकि, सामिया ने इंस्टाग्राम पर साफ किया है कि उन्होंने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है.
हसन अली की पत्नी ने कहा- 'मेरा ट्विटर अकाउंट ही नहीं'
उन्होंने लिखा कि इस फेक अकाउंट के सहारे कई सारे ट्वीट फैलाए जा रहे हैं कि मैं, हसन और हमारी बेटी को पाकिस्तान के लोगों से धमकियां मिल रही हैं. लेकिन मैं साफ करना चाहती हूं कि ये पूरी तरह से झूठ है. बल्कि हमें लोगों का बहुत समर्थन मिल रहा है. आप प्लीज ऐसे किसी भी बयान पर विश्वास ना करें और ऐसे किसी भी अकाउंट को फॉलो ना करें जो मेरे नाम से चल रहे हैं क्योंकि मेरा कोई ट्विटर अकाउंट ही नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि ऐसे अकाउंट्स को लोगों को तुरंत रिपोर्ट करना चाहिए. सामिया की इंस्टाग्राम स्टोरी के बाद उनके फेक अकाउंट को डिसेबल कर दिया गया है.
हसन अली फैंस से बोले, मुझसे उम्मीद ना छोड़े, मुझे आपसे ज्यादा दुख
गौरतलब है कि पाकिस्तान रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था. हसन अली ने जब मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा था तब ऑस्ट्रेलिया को 10 गेंदों में 20 रन बनाने थे. हसन के कैच टपकाने के बाद वेड ने तीन लगातार गेंदों में तीन छक्के मारकर ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचा दिया था. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी माना था कि हसन का कैच मैच का टर्निंग प्वाइंट था. उन्होंने हालांकि हसन को सपोर्ट करते हुए कहा था कि वे उनकी टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं और उन्होंने इससे पहले कई मैच जिताए हैं.
हसन अली ने खुद मैच के बाद ट्वीट किया था कि मैं सभी फैंस से ज्यादा आहत महसूस कर रहा हूं लेकिन मैं चाहता हूं कि आप मुझसे कभी उम्मीद ना छोड़ें क्योंकि मैं पाकिस्तान क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं. उन्होंने कहा था कि मैं मेहनत करना जारी रखूंगा और उम्मीद है कि इस गलती से और ज्यादा मजबूत बनूंगा.
aajtak.in