पाकिस्तान में हफ्तेभर में 100 मौतें.... खैबर में शिया-सुन्नी मुस्लिम के आपसी विवाद में जबरदस्त हिंसा

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में शिया और सुन्नी कबीलाई झड़पों के दौरान मंगलवार को कम से कम 10 लोग मारे गए और 21 अन्य घायल हुए. संघर्ष विराम के बावजूद हिंसा जारी रही. पिछले हफ्ते के संघर्ष में 100 लोग मारे गए थे.

Advertisement
पाकिस्तान में हिंसा जारी पाकिस्तान में हिंसा जारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

पाकिस्तान के अशांत उत्तर-पश्चिम में स्थित कुर्रम जिले में शिया और सुन्नी कबीलों के बीच चल रहे संघर्ष के दौरान मंगलवार को कम से कम 10 लोग मारे गए और 21 अन्य घायल हो गए. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि हफ्तेभर में 100 लोग मारे गए हैं. संघर्ष विराम के बावजूद हिंसक झड़पें जारी हैं. मंगलवार को यह संघर्ष गोजाघारी, मातासानगर और कुंज अलीजाई क्षेत्रों में हुई.

Advertisement

कुर्रम के डिप्टी कमिश्नर जावेदुल्लाह महसूद ने कहा कि एक समझौता हुआ है जिसके तहत संघर्ष विराम को 10 दिनों के लिए बढ़ाने पर सहमति हुई है. उन्होंने यह भी बताया कि बीते हफ्ते में 100 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 180 अन्य घायल हुए हैं. सभी दल कल से अपनी पोजीशन खाली करेंगे, जबकि पुलिस और सेना के कर्मी कुर्रम में तैनात रहेंगे.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले के बाद दो समुदायों में हिंसा, अब तक 37 लोगों की मौत

यात्री वैन पर हमले के बाद भड़की हिंसा

कुर्रम जिले में अलीजाई और बगान कबीलों के बीच हिंसा पिछले शुक्रवार को उस समय शुरू हुई जब पराचनार के पास एक यात्री वैन के काफिले पर हमले में 47 लोग मारे गए. शुक्रवार और शनिवार के बीच हुई हिंसा में कम से कम 37 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे. इस हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी ने नहीं ली है.

Advertisement

हालांकि रविवार को स्थानी शासन दल और दोनों समुदायों के बुजुर्गों के बीच बैठकों के बाद शिया और सुन्नी समुदायों के बीच सात दिनों के लिए संघर्ष विराम कराया गया था, लेकिन फिर भी झड़पें चलती रहीं. हालांकि, बाद में इसे बढ़ा दिया गया है और अब भी हिंसा जारी है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने पैसेंजर वैन पर बरसाईं गोलियां, हमले में 50 लोगों की मौत

अस्पताल में दवाई की कमी, मर रहे लोग

कुर्रम जिला मुख्यालय अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर मीर हसन खान ने कहा कि पराचनार के लिए जाने वाली सड़कों के बंद होने की वजह दवाओं की कमी हो रही है, जिससे इलाज में मुश्किल हो रही है और "लोग अपनी जान गंवा रहे हैं." इस क्षेत्र में हिंसा मानो आम बात है और पहले भी यह क्षेत्र हिंसा की चपेट में रहा है. पाकिस्तान में 15 फीसदी सुन्नी मुसलमान हैं, लेकिन कुर्रम क्षेत्र में तनाव अक्सर बना रहता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement