पाकिस्तानी सेना ने कहा कि पाकिस्तान ने आज शुक्रवार को 900 किलोमीटर की रेंज वाली परमाणु क्षमता वाली सतह से सतह पर मार करने वाली बैलेस्टिक मिसाइल शाहीन 1-ए का सफल परीक्षण किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पाक सेना की मीडिया विंग द इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ओर से जारी बयान में कहा गया कि सतह से सतह तक मार करने में सक्षम बैलेस्टिक मिसाइल शाहीन-1 ए का परीक्षण, एडवांस नेविगेशन सिस्टम समेत हथियार प्रणाली के कई डिजाइन और तकनीकी मापदंडों को फिर से परखने करने के उद्देश्य से किया गया था.
सेना की मीडिया विंग ने कहा कि बैलेस्टिक मिसाइल की रेंज 900 किलोमीटर है. शाहीन 1-ए अपने परिष्कृत और उन्नत मार्गदर्शन प्रणाली के साथ एक अत्यधिक सटीक मिसाइल प्रणाली है.
रिहाइशी इलाके में गिरी थी मिसाइल
हालांकि इसी साल 20 जनवरी को पाकिस्तान ने बैलेस्टिक मिसाइल शाहीन-3 के सफल परीक्षण की घोषणा की थी, लेकिन मिसाइल का परीक्षण तब विवादों में घिर गया जब यह डेरा बुग्ती के रिहाइशी इलाके में आकर गिरी जिससे कई घर तबाह हो गए और कई लोग जख्मी भी हुए थे.
शाहीन-3 का परीक्षण बलूचिस्तान के डेरा गाजी खान से किया गया था. घटना पर बलूचिस्तान रिपब्लिकन पार्टी ने कहा कि इस हादसे में कई लोग घायल हुए. पार्टी ने ट्वीट कर बताया, पाकिस्तान आर्मी ने शाहीन-3 मिसाइल का परीक्षण किया. ये मिसाइल डेरा गाजी खान के राखी इलाके से दागी गई और डेरा बुग्ती के रिहायशी इलाके में आकर गिरी.
aajtak.in