पाकिस्तान: आतंकियों के हैंडलर अब्दुल नूरजई की हत्या के पीछे कौन? इस संगठन ने ली जिम्मेदारी

सीनियर जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई) नेता मुफ्ती अब्दुल बकी नूरजई की क्वेटा हवाईअड्डे के पास अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली लगने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Advertisement
JUI का नेता JUI का नेता

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:09 PM IST

बलूचिस्तान में क्वेटा शहर के पास पाकिस्तान के सीनियर जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के नेता मुफ्ती अब्दुल बकी नूरजई की हत्या कर दी गई है. जब वह क्वेटा हवाईअड्डे के पास था तभी किसी अज्ञात हमलावरों ने उसपर गोलियां बरसा दी, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि उसे तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अब इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट पाकिस्तान प्रांत (ISPP) ने ली है.

Advertisement

अधिकारियों ने अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं की है और न ही हत्या के पीछे के मकसद का पता लगाया है. नूरजई की हत्या पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हाल के वर्षों में हो रही टारगेट किलिंग की घटनाओं में एक और घटना है. पिछले तीन वर्षों में, अज्ञात हमलावरों द्वारा लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, और हिजबुल मुजाहिदीन के एक दर्जन से ज्यादा संचालकों की हत्या की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें: 'भारतीय क्षेत्रों को खाली कर दो...', PM मोदी की टिप्पणी को 'भ्रामक' बताने वाले पाकिस्तान को भारत की दो टूक

आतंकियों के दर्जनों संचालकों की हत्या

यह हमला वरिष्ठ देवबंदी नेताओं, जमात-उद-दावा के पदाधिकारियों मुफ़्ती शाह मीर और हमीदुल हक की हत्या के बाद हुआ है. मीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि हक और एक दर्जन अन्य लोग दारुल उलूम हक्कानिया उर्फ ​​'यूनिवर्सिटी ऑफ जिहाद' में आत्मघाती बम विस्फोट में मारा गया था.

Advertisement

हाल ही में लश्कर-ए-तैयबा के एक प्रमुख कमांडर, जिया-उर-रहमान की हत्या भी कर दी गई है, जिसे पंजाब प्रांत के झेलम में गोली मारी गई थी. रहमान लश्कर के संस्थापक हाफिज सईद का करीबी सहयोगी था. वह जम्मू और कश्मीर में कई आतंकी हमलों के लिए वांटेड था.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में भारत के दुश्मनों की टार्गेट किलिंग, क्यों मुंह खोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे शरीफ?

जनवरी में डांगरी गोलीबारी की रची थी साजिश

जनवरी 2023 को आतंकवादियों ने डांगरी में गोलाबारी की थी जिसमें पांच लोग मारे गए थे. अगले दिन, विस्फोटक डिवाइस के फटने से दो और लोग मारे गए और 14 घायल हुए थे. रहमान पर 9 जून 2024 को शिव खोड़ी मंदिर की यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं की बस पर हमले की योजना बनाने का भी आरोप है, जिसमें 9 लोगों की मृत्यु हो गई थी और 41 अन्य घायल हुए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement