फिदायीन हमले के लिए लड़की को फेसबुक पर फंसाया, हैंडलर से मिलने पहुंची तो पुलिस ने किया डिटेन

पाकिस्तान में पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को डिटेन किया है, जिसे सोशल मीडिया के जरिए फिदायीन हमले के लिए तैयार किया जा रहा था. प्रतिबंधित संगठन ने उसे बड़े आत्मघाती हमले के लिए उकसाया था. बस कराची यात्रा के दौरान चेकिंग में वह पकड़ी गई, जिसके बाद पूरी साजिश सामने आई.

Advertisement
लड़की बलूचिस्तान से कराची जा रही थी जब पकड़ी गई. (Photo- AP) लड़की बलूचिस्तान से कराची जा रही थी जब पकड़ी गई. (Photo- AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

पाकिस्तान में सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़े फिदायीन हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है. पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को उस वक्त डिटेन किया, जब वह अपने हैंडलर से मिलने के लिए बलूचिस्तान से कराची जा रही थी. अधिकारियों के मुताबिक, इस लड़की को सोशल मीडिया के जरिए कट्टरपंथी बनाया गया था और उससे आत्मघाती हमला कराने की तैयारी थी.

Advertisement

सिंध प्रांत के गृह मंत्री जियाउल हसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लड़की को संदिग्ध नहीं, बल्कि पीड़ित माना जा रहा है. इसलिए उसके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया जाएगा और उसे राज्य की सुरक्षा में रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि यह गिरफ्तारी एक सामान्य बस चेकिंग के दौरान हुई, जब पुलिस को उसके व्यवहार पर शक हुआ.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को तब मिसाइल और जेट दिया, अब चीन कह रहा- हमने सुलझाई भारत-पाक की लड़ाई!

पूछताछ के दौरान लड़की ने बताया कि वह कई महीनों से सोशल मीडिया के जरिए एक प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन के संपर्क में थी. पुलिस के अनुसार, इस संगठन ने उसे यह विश्वास दिलाया कि आत्मघाती हमला करने से उसे समाज में सम्मान और पहचान मिलेगी. अधिकारियों ने बताया कि फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर उसे धीरे-धीरे मानसिक रूप से तैयार किया गया.

Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस में लड़की अपनी मां के साथ मौजूद रही, लेकिन उसकी पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा ढका गया. पुलिस ने उसका एक वीडियो बयान भी दिखाया, जिसमें उसने बताया कि कैसे वह संगठन के प्रभाव में आ गई और हमले के लिए तैयार हो गई.

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच 2026 में फिर छिड़ सकती है जंग... अमेरिकी रिपोर्ट में बड़े दावे

पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ताउल्लाह तरार ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि अलगाववादी संगठन युवाओं, खासकर महिलाओं को हिंसा की ओर धकेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि समय रहते लड़की को रोक लिया गया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई.

अधिकारियों ने यह भी बताया कि हाल के वर्षों में ऐसे संगठनों द्वारा महिला हमलावरों के इस्तेमाल की कोशिशें बढ़ी हैं. इससे पहले भी कराची में एक महिला आत्मघाती हमलावर ने चीनी नागरिकों को निशाना बनाया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement