'जम्मू-कश्मीर के अवैध कब्जे वाला हिस्सा पाकिस्तान को खाली करना ही होगा', UNSC में भारत की चेतावनी

भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने अवैध रूप से जम्मू-कश्मीर के हिस्से पर कब्जा कर रखा है, जिसे उसे खाली करना ही होगा. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि परवथानेनी हरीश ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की खुली बहस के दौरान यह बयान दिया.

Advertisement
UNSC में पाकिस्तान को भारत की दो टूक UNSC में पाकिस्तान को भारत की दो टूक

aajtak.in

  • न्यूयॉर्क,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने अवैध रूप से जम्मू-कश्मीर के हिस्से पर कब्जा कर रखा है, जिसे उसे खाली करना ही होगा. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि परवथानेनी हरीश ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की खुली बहस के दौरान यह बयान दिया.

'पीओके खाली करना ही होगा'

Advertisement

इस चर्चा का विषय 'संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में अनुकूलता को बढ़ाना' था, लेकिन पाकिस्तान ने एक बार फिर इसमें जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाने की कोशिश की.

हरीश ने जवाब देते हुए कहा, 'जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा. पाकिस्तान अवैध रूप से इस क्षेत्र पर कब्जा किए हुए है, जिसे उसे तुरंत खाली करना होगा.'

'पाकिस्तान ने फिर लिया अनावश्यक टिप्पणियों का सहारा'

भारत ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने फिर से 'अनावश्यक टिप्पणियों' का सहारा लिया है, लेकिन इससे न तो उसके गैरकानूनी दावे वैध साबित होंगे, न ही उसकी स्टेट-स्पॉन्सर्ड आतंकवाद की नीति सही ठहराई जा सकती है.

हरीश ने कहा कि भारत इस मंच का ध्यान पाकिस्तान के संकीर्ण और विभाजनकारी एजेंडे की ओर भटकने नहीं देगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत इस मामले में अधिक विस्तार से जवाब देने से परहेज करेगा.

Advertisement

अनुच्छेद 370 हटने के बाद खराब हो गए रिश्ते

गौरतलब है कि 5 अगस्त 2019 को भारत सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटाकर जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा समाप्त कर दिया था और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था. इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के संबंधों में और कड़वाहट आ गई और व्यापार बंद हो गया.

भारत का रुख स्पष्ट है कि वह पाकिस्तान से आतंकवाद, हिंसा और दुश्मनी से मुक्त माहौल में सामान्य पड़ोसी संबंध चाहता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement