करतारपुर साहिब में मॉडल की शूटिंग पर बढ़ी रार, पाक ने तलब किया भारतीय राजनयिक

हाल ही में पाकिस्तान की एक महिला विवादों में थीं. इस महिला ने पाकिस्तान के करतारपुर में गुरुद्वारा साहिब में पाकिस्तानी डिजाइनर कपड़ों के विज्ञापन की शूटिंग बिना सिर ढके हुए की थी. इसके बाद पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने भी ट्वीट करते हुए महिला और डिजाइनर को माफी मांगने के लिए कहा था. अब इस मामले में पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने भारत के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया है. 

Advertisement
लाहौर गर्ल फोटो क्रेडिट: ट्विटर लाहौर गर्ल फोटो क्रेडिट: ट्विटर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST
  • लाहौर गर्ल केस में पाकिस्तान ने भारत को दी नसीहत
  • पाकिस्तान ने कहा, हमारे देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा होती है सुनिश्चित

हाल ही में पाकिस्तान की एक महिला विवादों में थीं. इस महिला ने पाकिस्तान के करतारपुर में गुरुद्वारा साहिब में पाकिस्तानी डिजाइनर कपड़ों के विज्ञापन की शूटिंग बिना सिर ढके हुए की थी. इसके बाद पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने भी ट्वीट करते हुए महिला और डिजाइनर को माफी मांगने के लिए कहा था. भारत सरकार ने इस मुद्दे को लेकर नाराजगी जताई थी. वही सोशल मीडिया पर भी ये घटना काफी ट्रेंड हो रही थी. इस महिला ने विवाद को बढ़ता देख माफी भी मांगी है. अब इस मामले में पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने भारत के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया है. 

Advertisement

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस मामले में एक बयान जारी करते हुए कहा है कि भारतीय राजनयिक को बता दिया गया है कि इस घटना को लेकर तुरंत एक्शन लिया गया है और पाकिस्तान इस घटना से जुड़ी किसी भी तरह के कॉन्सपिरेसी को खारिज करता है. इस बयान में ये भी कहा गया था कि पाकिस्तान सरकार अल्पसंख्यकों के अधिकारों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और पाकिस्तान में हर समुदाय के धार्मिक स्थलों की पवित्रता को सुनिश्चित किया जाता है. 

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के इस बयान के अनुसार, भारतीय राजनयिक को इसके बजाए भारत सरकार से उन मामलों की जांच के लिए कहना चाहिए जिसमें अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न किया जा रहा है और ये उत्पीड़न सरकारों की मिलीभगत के चलते बदस्तूर जारी है. इस बयान में आगे लिखा था कि भारत में अल्पसंख्यकों के साथ क्रूरता बरती जाती है और वे हाशिए पर पहुंच चुके हैं. ऐसे में भारत को दुनिया में कहीं भी अल्पसंख्यकों के लिए चिंता व्यक्त करने का कोई अधिकार नहीं है. भारतीय अधिकारियों को अपने अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों में बार-बार अभद्रता, भीड़ द्वारा हमले, हेट क्राइम और मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं से सुरक्षा को सुनिश्चित कराना चाहिए.

Advertisement

मॉडल ने सोशल मीडिया पर मांगी थी माफी

बता दें कि आलोचना होने के बाद विज्ञापन की मॉडल ने सोशल मीडिया पर एक संदेश में सिख समुदाय से माफी मांगी थी और कहा था कि यह मॉडलिंग का शूट नहीं था. उन्होंने कहा था कि मैंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जो किसी शूट का हिस्सा नहीं थी. मैं करतारपुर सिर्फ इतिहास और सिख धर्म के बारे में जानने के लिए गई थी. ऐसा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं किया गया लेकिन फिर भी अगर मैंने किसी को दुख पहुंचाया या उन्हें लगता है कि मैंने उनके धर्म का सम्मान नहीं किया तो मैं उसके लिए माफी मांगती हूं.'

पहले भी पाकिस्तान में धार्मिक स्थलों को लेकर हुए विवाद

गौरतलब है कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कपड़े की शूटिंग करने वाली मॉडल की तस्वीर सामने आने के बाद पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से कार्रवाई की मांग की है. इससे पहले लाहौर की ऐतिहासिक बादशाही मस्जिद में भी फिल्म की शूटिंग के दौरान हंगामा मच चुका है. इसके अलावा मस्जिद वजीर खान में एक गाने की शूटिंग करने पर अभिनेत्री सबा कमर और गायक बिलाल सईद के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया था.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement