PAK ने भारत और अफगानिस्तान की सीमा पर एक्टिव किए सैटेलाइट एयरबेस

ये दो एयरबेस पाकिस्तान के 12 सैटेलाइट एयरबेस का ही हिस्सा हैं जिन्हें समय-समय पर पाकिस्तानी सेना के सहयोग के लिए नियमित रूप से उपयोग किया जाता रहा है. भारतीय एजेंसियां पाकिस्तान की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही हैं.

Advertisement
पाकिस्तान ने एक्टिव किए कई एयरबेस (प्रतीकात्मक तस्वीर) पाकिस्तान ने एक्टिव किए कई एयरबेस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:29 AM IST
  • बलूचिस्तान में एक्टिव किया शम्सी एयरबेस
  • रावलकोट और कोटली एयरबेस भी एक्टिव

अफगानिस्तान में तालिबान ने अफगानी सेना को परास्त कर सत्ता पर कब्जा कर लिया है. अफगानी सत्ता पर फिर से तालिबान की ताजपोशी का महज औपचारिक ऐलान बाकी है लेकिन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई एक्टिव मोड में आ गई है. आईएसआई चीफ जहां काबुल के दौरे पर हैं वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने अफगानिस्तान सीमा के करीब बलूचिस्तान में शम्सी एयरबेस को एक्टिव कर दिया है.

Advertisement

एक्टिव किए गए इन एयरपोर्ट्स से पाकिस्तान के लड़ाकू और अन्य विमान उड़ान भर सकते हैं. अफगानिस्तान की सीमा के करीब पाकिस्तानी वायु सेना की गतिविधियों में इजाफा देखने को मिल रहा है. शीर्ष सरकारी सूत्रों की मानें तो पाकिस्तानी एजेंसियों ने अफगानिस्तान में डायरेक्ट अपने लोगों को तैनात किया है, अपने संसाधन तैनात किए हैं इसलिए भी क्षेत्र में पाकिस्तानी वायु सेना की गतिविधियां अधिक हैं.

पाकिस्तानी एजेंसियों ने रावलकोट और कोटली में एयरबेस भी एक्टिव कर दिए हैं जहां एयर डिफेंस से जुड़े उपकरण तैनात किए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक ये दो एयरबेस पाकिस्तान के 12 सैटेलाइट एयरबेस का ही हिस्सा हैं जिन्हें समय-समय पर पाकिस्तानी सेना के सहयोग के लिए नियमित रूप से उपयोग किया जाता रहा है. सूत्रों के मुताबिक भारतीय एजेंसियां पाकिस्तान की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही हैं.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान अमेरिका और अफगान नेशनल आर्मी के खिलाफ जंग के दौरान लगातार तालिबान का सहयोग करता रहा. पाकिस्तान की कोशिश अफगानिस्तान के घटनाक्रम को नियंत्रित करने की रही है. गौरतलब है कि तालिबान और अलकायदा के खिलाफ हमले के लिए अमेरिका शम्सी एयरबेस का इस्तेमाल करता रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement