Amir Liaqat Hussain Dead: पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत की मौत, तीसरी शादी और तलाक को लेकर चर्चा में थे

आमिर लियाकत की उम्र महज 49 साल थी. उनका जन्म 1972 में कराची में हुआ था. आमिर लियाकत ने तीन शादियां की थीं. दूसरी पत्नी तौबा अनवर से उन्होंने 2018 में शादी की थी. फिर उनसे तलाक के बाद उन्होंने साल 2022 में ही दानिया शाह से शादी की थी.

Advertisement
पीटीआई सांसद आमिर लियाकत की मौत पीटीआई सांसद आमिर लियाकत की मौत

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 09 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST
  • पीटीआई सांसद आमिर लियाकत 49 साल के थे
  • आमिर लियाकत ने हाल ही में तीसरी शादी की थी

पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत की कराची में मौत हो गई. जियो टीवी ने उनके नौकर के हवाले से यह खबर दी है. वे कराची स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए. आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई. आमिर लियाकत हाल ही में दूसरी पत्नी से तलाक और तीसरी शादी को लेकर चर्चा में आए थे. 

आमिर लियाकत की उम्र महज 49 साल थी. उनका जन्म 1972 में कराची में हुआ था. आमिर लियाकत ने तीन शादियां की थीं. दूसरी पत्नी तौबा अनवर से उन्होंने 2018 में शादी की थी. फिर उनसे तलाक के बाद उन्होंने साल 2022 में ही 31 साल छोटी दानिया शाह से शादी की थी. हालांकि, शादी के कुछ दिन बाद ही 18 साल की दानिया ने उनसे तलाक मांगा था. 

Advertisement

पढ़ें: बेडरूम वीडियो लीक होने पर PAK सांसद का मुल्क छोड़ने का ऐलान, तलाक मांग रही तीसरी बीवी पर भड़के

जियो न्यूज ने नौकर के हवाले से बताया कि उनकी तबीयत बुधवार रात से ही खराब थी, लेकिन उन्होंने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया. इसके बाद वे जब दर्द से चिल्लाए तो उनका नौकर पहुंचा. लेकिन दरवाजा बंद था. दरवाजा तोड़ा गया तो वे कमरे में बेहोश पड़े थे. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. 

आमिर अपनी दूसरी पत्नी के साथ और दाएं खड़ी उनकी पहली पत्नी (Photo- Social Media/syedabushraiqbal/Instagram)

पढ़ें: 'तुम्हें भी तीसरी बीवी छोड़ देगी', PAK नेता ने इमरान खान को दिया श्राप

आमिर लियाकत 2018 मार्च में इमरान खान की पार्टी पीटीआई में शामिल हुए थे. इसके बाद वे कराची से सांसद चुने गए. हालांकि, बाद में उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. 

Advertisement
आमिर लियाकत ने फरवरी में दानिया शाह से शादी की थी (Photo- iamaamirliaquat/Instagram)

पीटीआई में शामिल होने से पहले वह मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट MQM के बड़े नेता थे. लेकिन वे अगस्त 2016 में पार्टी से अलग हो गए. उस समय उन्होंने ऐलान किया था कि वे राजनीति छोड़  रहे हैं. हालांकि, 2018 में वे न सिर्फ इमरान खान की पार्टी में शामिल हुए, बल्कि कराची से सांसद भी चुने गए. 

लियाकत मीडिया इंडस्ट्री से लंबे वक्त जुड़े रहे. 2001 में उन्होंने जियो टीवी जॉइन की थी.  इसके बाद वे बोल न्यूज पर भी नजर आए. लियाकत आखिर बार बोल हाउस कार्यक्रम में नजर आए थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement