Advertisement

Pakistan Political Crisis Live Updates: PAK में सत्ता परिवर्तन की आंच लंदन तक पहुंची, नवाज शरीफ और इमरान के समर्थक भिड़े

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 अप्रैल 2022, 9:34 PM IST

Pakistan Political Crisis LIVE: पाकिस्तान में इमरान सरकार आखिरकार गिर गई. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान इमरान के खिलाफ 174 वोट मिले. पीएमएलएन के सांसद के स्पीकर का चार्ज संभालने के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराई गई. वहीं, सरकार गिरने के बाद इमरान ने आज कोर कमेटी की बैठक बुलाई है.

नवाज शरीफ और इमरान खान. -फाइल फोटो

Pakistan Political Crisis LIVE: पाकिस्तान में इमरान सरकार आखिरकार गिर गई. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान इमरान के खिलाफ 174 वोट मिले. सत्ता से बेदखल होते ही इमरान पर पाबंदियों का दौर शुरू हो गया है. वह देश छोड़कर नहीं जा सकेंगे. वहीं उनकी पार्टी के नेता अर्सलन खालिद के घर छापा मारा गया है. उधर, अविश्वास प्रस्ताव में इमरान की हार के बाद अब शाहबाज शरीफ का पीएम बनना तय माना जा रहा है. पाकिस्तान से जुड़ी हर अपडेट के लिए पढ़ते रहें Aajtak.in

9:34 PM (3 वर्ष पहले)

इमरान के अविश्वास प्रस्ताव हारने से नवाज शरीफ खुश: शहरयार बेग

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में इमरान खान के अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ खुश हैं. यह जानकारी लंदन में पीएमएल-एन के सूचना सचिव शहरयार बेग की ओर से दी गई है. बता दें कि रविवार को ही लंदन में नवाज शरीफ और इमरान खान के समर्थक आपस में भिड़ गए. इमरान खान के समर्थक नवाज शरीफ के घर के बाहर प्रदर्शन के लिए जुटे थे, इसी दौरान दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच झड़प हो गई. 

8:32 PM (3 वर्ष पहले)

इमरान खान सोमवार को जाएंगे नेशनल असेंबली: सूत्र

Posted by :- om Pratap

इमरान खान सोमवार को संसद जाएंगे. एआरवाई न्यूज ने रविवार को बताया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चीफ इमरान खान कल संसद भवन जाएंगे. खान कल दोपहर 12 बजे संसद भवन में पीटीआई संसदीय दल के सत्र की अध्यक्षता करेंगे. वहीं, पीटीआई के कार्यकर्ता ईशा की नमाज के बाद पूरे देश में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेगा. बता दें कि शनिवार को नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद इमरान खान को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया था. अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 174 वोट पड़े. पाकिस्तान के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी निर्वाचित प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सफल हुआ है.

7:59 PM (3 वर्ष पहले)

लंदन में नवाज शरीफ और इमरान खान के समर्थक आपस में भिड़े

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान में राजनीतिक गतिरोध का असर लंदन में भी देखने को मिला है. लंदन में नवाज शरीफ और इमरान खान के समर्थक आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है कि नवाज शरीफ के घर के बाहर इमरान खान के समर्थक जुटे थे. इसके बाद दोनों गुटों के बीच झड़प हो गई. बता दें कि कुछ दिन पहले लंदन में ही नवाज शरीफ पर हमला हुआ था. जानकारी सामने आई थी कि हमलावर इमरान खान के समर्थक थे.

7:45 PM (3 वर्ष पहले)

गिलगित-बाल्टिस्तान के राज्यपाल ने भी इस्तीफा देने का फैसला किया

Posted by :- om Pratap

 गिलगित-बाल्टिस्तान के राज्यपाल राजा जलाल हुसैन मकपून ने भी इस्तीफा देने का फैसला किया है. ये जानकारी सूत्रों के मुताबिक आई है. बता दें कि इससे पहले पंजाब और सिंध के राज्यपाल के इस्तीफे देने की जानकारी सामने आई थी. उधर, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी और बिलावल भुट्टो जरदारी पीएमएल-एन के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ से मिलने जरदारी हाउस पहुंचे हैं.

Advertisement
5:49 PM (3 वर्ष पहले)

PM पद के लिए शाहबाज का नामांकन मंजूर, फवाद का तंज- पुराने पाकिस्तान में स्वागत है

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान नेशनल असेंबली सचिवालय ने प्रधानमंत्री पद के लिए शहबाज शरीफ के नामांकन पत्र पर पीटीआई की आपत्तियों को खारिज कर दिया. इसके बाद शाहबाज शरीफ के नामांकन पत्र को स्वीकार कर लिया गया. इसके अलावा सचिवालय की ओर से इमरान की पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार शाह महमूद कुरैशी के नामांकन पत्र को भी स्वीकर कर लिया गया है. उधर, शाहबाज शरीफ का नामांकन पत्र मंजूर होने के बाद फवाद चौधरी ने एक ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा एवं संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) की ओर से पहला आदेश यह है कि कल वकीलों की टीम शाहबाज शरीफ के मामले में अभियोग के लिए पेश नहीं होगी. पुराने पाकिस्तान में आपका स्वागत है.

5:17 PM (3 वर्ष पहले)

इमरान खान ने पंजाब विधानसभा अध्यक्ष से की बातचीत

Posted by :- om Pratap

प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान और पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष चौधरी परवेज इलाही ने टेलीफोन पर बातचीत की. दोनों नेताओं ने वर्तमान राजनीतिक स्थिति और अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. परवेज इलाही ने इमरान खान को आश्वासन दिया कि राजनीतिक मामले सुचारू रूप से चलेंगे. दोनों नेताओं ने पंजाब में मुख्यमंत्री के चुनाव के संबंध में संपर्कों पर भी चर्चा की. इस मौके पर इमरान खान ने कहा कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री को अपना पूरा सहयोग देंगे.

5:01 PM (3 वर्ष पहले)

PM पद के लिए शाहबाज और शाह महमूद कुरैशी का नामांकन पत्र स्वीकार

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री पद के लिए संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार शाहबाज शरीफ और इमरान की पार्टी पीटीआई के उम्मीदवार शाह महमूद कुरैशी का नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया गया है. पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को देश के अगले प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए पीटीआई की ओर से नामांकन पत्र जमा किया. अविश्वास प्रस्ताव के जरिए इमरान खान के बाहर होने के बाद उनकी पार्टी ने शाह महमूद कुरैशी को अपना पीएम उम्मीदवार बनाया है. उधर, विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने संयुक्त विपक्ष की ओर से पीएम पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है.

4:44 PM (3 वर्ष पहले)

सत्ता परिवर्तन की विदेशी साजिश के खिलाफ आज से एक और स्वतंत्रता संगाम शुरू: इमरान खान का ट्वीट

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक ट्वीट किया है. इमरान ने ट्वीट में लिखा कि 1947 में पाकिस्तान एक स्वतंत्र राज्य बना, लेकिन सत्ता परिवर्तन की एक विदेशी साजिश के खिलाफ आज से एक और स्वतंत्रता संग्राम आज फिर से शुरू होता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जनता हमेशा से अपनी संप्रभुता और लोकतंत्र की रक्षा करती आई है और आगे भी करेगी.

4:41 PM (3 वर्ष पहले)

इमरान की पार्टी PTI ने शाहबाज शरीफ के नामांकन पत्र पर जताई आपत्ति

Posted by :- om Pratap

इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार शाहबाज शरीफ के नामांकन पत्र पर आपत्ति जताई है. पीटीआई के वकील बाबर अवान ने शाहबाज शरीफ के नामांकन पत्रों पर संवैधानिक आपत्ति जताते हुए कहा कि शाहबाज शरीफ के खिलाफ मामले दर्ज हैं. आर्टिकल 233 तीन स्थानों पर नामांकन पत्रों को स्वीकार या अस्वीकार करने की शक्ति देता है. बाबर अवान ने मांग की है कि शाहबाज शरीफ का नामांकन पत्र खारिज किया जाए. सचिव नेशनल असेंबली ने कहा कि कार्यवाहक अध्यक्ष ने आपत्तियों को सुनने का अधिकार दिया है. बता दें कि पीटीआई ने शाह महमूद कुरैशी को पीएम उम्मीदवार के रूप में नामित किया है.

Advertisement
4:25 PM (3 वर्ष पहले)

इमरान की पार्टी ने नेशनल असेंबली में सामूहिक इस्तीफा देने का फैसला किया

Posted by :- om Pratap

इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने नेशनल असेंबली में सामूहिक इस्तीफा देने का फैसला किया है. पूर्व की इमरान सरकार में सूचना मंत्री रहे फवाद चौधरी का कहना है कि पार्टी नई सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगी. चौधरी ने कहा कि पीटीआई ने नेशनल असेंबली से इस्तीफा देने का फैसला किया है, यह प्रक्रिया कल प्रधानमंत्री के चुनाव के बाद शुरू होगी. फवाद चौधरी ने कहा कि खास बात यह है कि जिस दिन शाहबाज शरीफ को 16 अरब रुपये के मामले में आरोपित किया जाना है, वह प्रधानमंत्री का चुनाव लड़ेंगे. फवाद चौधरी ने कहा कि अगर शाहबाज शरीफ का नामांकन पत्र खारिज नहीं हुआ तो हम सामूहिक इस्तीफा दे देंगे. मौजूदा संकट का एकमात्र समाधान चुनाव है.

4:18 PM (3 वर्ष पहले)

भारत के साथ शांति चाहते हैं, कश्मीर मुद्दे के समाधान के बिना शांति संभव नहीं : शाहबाज शरीफ

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान में संयुक्त विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार शाहबाज शरीफ ने कहा है कि वह भारत के साथ शांति चाहते हैं, कश्मीर मुद्दे के समाधान के बिना शांति संभव नहीं है. इस्लामाबाद में जियो न्यूज से बात करते हुए शाहबाज शरीफ ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता राष्ट्रीय सद्भाव है और विपक्षी नेताओं के परामर्श से नई कैबिनेट का गठन किया जाएगा. शाहबाज शरीफ ने कहा कि वह देश की अर्थव्यवस्था को सुधार कर लोगों को राहत देने की कोशिश करेंगे, देश में एक नए युग की शुरुआत करेंगे और आपसी सम्मान को बढ़ावा देंगे.

नवाज शरीफ की वापसी और मुकदमों के सवाल पर शाहबाज शरीफ ने कहा कि नवाज शरीफ के मामलों को कानून के मुताबिक निपटाया जाएगा. बता दें कि पीएमएल-एन के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने सदन के नेता के पद के लिए नामांकन पत्र जमा कर दिया है. नेशनल असेंबली सचिवालय ने सदन के नए नेता की नियुक्ति के लिए सोमवार दोपहर 2 बजे नेशनल असेंबली की बैठक बुलाई है.

3:35 PM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान: विपक्ष की ओर से शाहबाज और इमरान की पार्टी से शाह महमूद कुरैशी होंगे PM पद के उम्मीदवार

Posted by :- om Pratap

पाकिस्तान में सोमवार को नए प्रधानमंत्री चुना जाना है. विपक्ष की ओर से शाहबाज शरीफ प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे जबकि इमरान खान की पार्टी PTI से शाह महमूद कुरैशी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. शाहबाज शरीफ पीएमएलएन के नेता हैं जबकि शाह महमूद कुरैशी इमरान सरकार में विदेश मंत्री रह चुके हैं. विपक्ष ने शाहबाज शरीफ को संयुक्त उम्मीदवार बनाया है. शाहबाज की तरफ से 11 पर्चे दाखिल किया गया है. वे आज शाम चार बजे नामांकन दाखिल करेंगे. शाह महमूद कुरैशी ने नामांकन दाखिल कर दिया है. सोमवार दोपहर 2 बजे सदन में पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री चुना जाएगा.

1:40 PM (3 वर्ष पहले)

नॉमिनेशन फाइल करने का समय बदला, अब 4 बजे जमा होगा नामांकन पत्र

Posted by :- Hemant Pathak

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में प्रधानमंत्री/सदन के नेता के चुनाव के लिए नॉमिनेशन फाइल करने और स्क्रूटनी के समय में बदलाव किया गया है. बता दें कि नेशनल असेंबली के प्रवक्ता ने कहा कि सदन के नेता के चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने का समय दोपहर 2 बजे के बजाय शाम 4 बजे कर दिया गया है. वहीं, नॉमिनेशन पत्र की जांच दोपहर तीन बजे के बजाय साढ़े चार बजे होगी.
 

1:30 PM (3 वर्ष पहले)

एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन ऑफिसर हाईअलर्ट पर, बिना अनुमति देश नहीं छोड़ सकेंगे सरकारी अफसर

Posted by :- Hemant Pathak

पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं कि इमरान खान की सरकार से जुड़े किसी भी सरकारी अधिकारी को अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) के बिना विदेश यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. इतना ही नहीं, एजेंसी ने इस संबंध में जरूरी निर्देश सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को भी दिए हैं. साथ ही अपने ऑफिसर्स को हाईअलर्ट पर रखा है. 

Advertisement
1:30 PM (3 वर्ष पहले)

अमेरिका ने कहा- पाकिस्तान के हालातों पर नजर

Posted by :- Hemant Pathak

पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा है कि वह पाकिस्तान की स्थिति की लगातार निगरानी कर रहा है. पाकिस्तान के राजनीतिक दलों को संविधान का पालन करना चाहिए.
 

10:26 AM (3 वर्ष पहले)

इमरान के अमेरिकी साजिश पर वाशिंगटन का पलटवार, कहा-इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं

Posted by :- Hemant Pathak

इमरान खान ने वर्तमान राजनीतिक संकट के लिए अमेरिका को दोषी ठहराया था और कहा था कि वाशिंगटन चाहता था कि हाल ही में मास्को यात्रा के कारण उन्हें हटा दिया जाए. लेकिन वाशिंगटन ने इस मामले में अपनी किसी भी भूमिका से इनकार कर दिया है.

8:56 AM (3 वर्ष पहले)

अविश्वास प्रस्ताव हारने वाले पाकिस्तान के पहले पीएम इमरान खान

Posted by :- Hemant Pathak

इस्लामाबाद इमरान खान नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव हारने वाले पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं. नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव को रोकने के कई प्रयासों के बावजूद आधी रात को वोटिंग हुई. 342 सदस्यीय सदन में 174 सदस्यों ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया. बता दें कि पाकिस्तान में किसी भी प्रधानमंत्री ने अब तक पूरे पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया है.
 

6:42 AM (3 वर्ष पहले)

आज दोपहर 2 बजे तक फाइल करना होगा पीएम पद के लिए नॉमिनेशन

Posted by :- Hemant Pathak

नेशनल असेंबली की कार्यवाही रविवार की तड़के स्थगित कर दी गई. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अविश्वास मत के माध्यम से पद से हटाए जाने के बाद नए प्रधानमंत्री का चुनाव करने के लिए सदन में 11 अप्रैल को दोपहर 2 बजे फिर से बैठक होगी. सत्र की अध्यक्षता कर रहे पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अयाज सादिक ने कहा कि नए प्रधानमंत्री के लिए नामांकन पत्र रविवार को दोपहर 2 बजे तक जमा किया जा सकता है. इसकी जांच दोपहर 3 बजे तक की जाएगी.
 

6:40 AM (3 वर्ष पहले)

अमेरिका विरोधी होना इमरान को भारी पड़ा

Posted by :- Hemant Pathak

2018 में सत्ता में आने के बाद से इमरान खान की बयानबाजी अमेरिकी विरोधी अधिक हो गई थी. उन्होंने चीन और हाल ही में रूस के करीब जाने की इच्छा व्यक्त की. 24 फरवरी को उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्ता की थी. बता दें कि उसी दिन रूस ने यूक्रेन पर अटैक किया था.

Advertisement
6:38 AM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान की संसद में नई सरकार के लिए वोटिंग कल

Posted by :- Hemant Pathak

पाकिस्तान में इमरान सत्ता का अस्त हो गया. वहीं अब नए प्रधानमंत्री के लिए सोमवार को फिर से संसद बुलाई गई है. इस दौरान वोटिंग की जाएगी. बता दें कि विपक्षी नेता शहबाज शरीफ के नेतृत्व में एक नई सरकार बनने की सबसे अधिक संभावना है.
 

6:24 AM (3 वर्ष पहले)

इमरान पर पाबंदियों का दौर शुरू, अब देश नहीं छोड़ सकेंगे

Posted by :- Hemant Pathak

इस्लामाबाद हाईकोर्ट में इमरान खान के खिलाफ याचिका दायर की गई है. इमरान के अलावा फवाद चौधरी और शाह महमूद के खिलाफ भी याचिका दायर की गई है. तीनों का नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ECL) लिस्ट में डाले जाने की मांग की गई है. याचिका पर 11 अप्रैल को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. वहीं इमरान खान के देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है. 

6:22 AM (3 वर्ष पहले)

सत्ता जाते ही इमरान के नेताओं पर कार्रवाई शुरू, अर्सलन खालिद के घर छापा

Posted by :- Hemant Pathak

पाकिस्तान की सत्ता से बाहर होते ही इमरान खान की पार्टी के नेताओं पर कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है. बता दें कि इमरान की पार्टी के नेता अर्सलन खालिद के घर पर छापा मारा गया है. बता दें कि उनके सभी फोन जब्त कर लिए गए हैं. पार्टी की ओर से कहा गया है कि ये कार्रवाई सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी के आरोप में की गई है. पार्टी ने कहा कि उन्होंने कभी किसी को सोशल मीडिया पर एक शब्द तक नहीं कहा है. 
 

6:13 AM (3 वर्ष पहले)

सत्ता गिरने के बाद इमरान ने बुलाई बैठक

Posted by :- Hemant Pathak

पाकिस्तान में सत्ता का उलटफेर हो गया है. सरकार गिरने के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान ने पार्टी की कोर कमेटी की बैठक बुलाई है. मीटिंग में इमरान आगे की रणनीति की घोषणा करेंगे.
 

1:57 AM (3 वर्ष पहले)

शाहबाज शरीफ बनेंगे पाकिस्तान के नए पीएम

Posted by :- Akash Shukla

पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई, जिसमें इमरान को हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में अब शाहबाज शरीफ का पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है. शाहबाज शरीफ फिलहाल पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता हैं. वो पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के मौजूदा अध्यक्ष हैं और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई हैं. शहबाज शरीफ 1998-99 और फिर 2008 से 2018 तक पाकिस्तानी के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री थे. 

Advertisement
1:56 AM (3 वर्ष पहले)

पाकिस्तान में इमरान सरकार गिरी

Posted by :- Akash Shukla

पाकिस्तान में इमरान सरकार आखिरकार गिर गई. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान इमरान के खिलाफ 174 वोट मिले. पीएमएलएन के सांसद के स्पीकर का चार्ज संभालने के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराई गई. वोटिंग के दौरान इमरान खान की पार्टी के सांसद सदन से बाहर चले गए.