पाकिस्तान: 'शेर के पिंजरे' पर बैठकर अपनी शादी में पहुंचा दूल्हा

शेख मोहम्मद की शादी बिल्कुल शाही अंदाज से हुई, उनकी शादी में लगभग 15 हजार मेहमान पहुंचे. वहीं दूल्हे को लड़की वालों की तरफ से लगभग 5 करोड़ पाकिस्तानी रुपये दिये गये, जो कि शादी के कार्यक्रम में दिखाने के लिए भी रखे गये थे.

Advertisement
शेर के पिंजरे पर पहुंचा दूल्हा शेर के पिंजरे पर पहुंचा दूल्हा

संदीप कुमार सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:26 AM IST

हाल ही में पाकिस्तान के एक दूल्हे की वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मुल्तान के रहने वाले शेख मोहम्मद अपनी शादी में घोड़ी या गाड़ी से नहीं बल्कि एक शेर के पिंजरे पर पहुंचे. पिंजरे में शेर मौजूद था, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. दूल्हे ने कहा कि यह मेरा सपना था, जो कि उनके पिता ने पूरा कर दिया.

Advertisement

शेख मोहम्मद की शादी बिल्कुल शाही अंदाज से हुई, उनकी शादी में लगभग 15 हजार मेहमान पहुंचे. वहीं दूल्हे को लड़की वालों की तरफ से लगभग 5 करोड़ पाकिस्तानी रुपये दिये गये, जो कि शादी के कार्यक्रम में दिखाने के लिए भी रखे गये थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement