पाकिस्तान: राष्ट्रपति आरिफ अल्वी का चुनाव आयोग को पत्र- 6 नवंबर को कराएं आम चुनाव

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि देश में आम चुनाव 6 नवंबर को कराए जाएं. बता दें कि पाकिस्तान की संसद 9 अगस्त को भंग हुई थी.

Advertisement
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (फाइल फोटो) पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 13 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST

पाकिस्तान में शहबाज शरीफ की सरकार का कार्यकाल पूरा हो चुका है. बावजूद इसके वहां अभी आम चुनाव नहीं हो पाए हैं. इस बीच पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि देश में 6 नवंबर को आम चुनाव कराए जाने चाहिए.

मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा को लिखे पत्र में राष्ट्रपति अल्वी ने पाकिस्तान के संविधान में मौजूद आर्टिकल 48(5) का हवाला दिया है. कहा गया है कि इस आर्टिकल के तहत संविधान राष्ट्रपति को ये अधिकार देता है कि वह संसद भंग होने के 90 दिनों के अंदर आम चुनाव की तारीख तय करे. बता दें कि पाकिस्तान की संसद 9 अगस्त को भंग हुई थी.

Advertisement

पत्र में आगे लिखा गया है कि इस वजह से संसद भंग होने के 89वें दिन तक चुनाव हो जाने चाहिए. इस हिसाब से ये तारीख छह नवंबर 2023 को पड़ेगी. बता दें कि अल्वी पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी से हैं.

पाकिस्तान में आम चुनाव परिसीमन की वजह से टल गए हैं. चुनाव आयोग ने बताया है कि वह 30 नवंबर तक परिसीमन निपटा लेंगे. इसके बाद ही चुनाव होंगे. हालांकि, अब तक इसकी तारीख तय नहीं है. माना जा रहा है कि चुनाव जनवरी से पहले नहीं हो पाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement