पाकिस्तान के मशहूर 'चाय वाले' की फिर चमकी किस्मत! एक आइडिया से बना 'करोड़पति'

पाकिस्तान के एक चाय वाले ने शार्क टैंक पाकिस्तान में अपने बिजनेस आइडिया के लिए 1 करोड़ का निवेश हासिल किया है. चाय बेचने वाले अरशद खान की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वो चाय बनाते दिखे थे. इसके बाद उन्होेंने मॉडलिंग की और फिर खुद का चाय ब्रांड लॉन्च किया.

Advertisement
पाकिस्तान का मशहूर चायवाला अरशद खान (Photo- Instagram) पाकिस्तान का मशहूर चायवाला अरशद खान (Photo- Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

भारत की तरह पाकिस्तान में भी टीवी रियलिटी शो शार्क टैंक काफी मशहूर है. यह शो अक्सर नए उद्यमियों की जिंदगियां बदलने का काम करता रहा है. पाकिस्तान के अरशद खान की भी यही कहानी है जिन्होंने शुरुआत चाय बेचने से की और अब पाकिस्तान के शार्क टैंक पर अपने चाय ब्रांड के लिए उन्होंने एक करोड़ पाकिस्तानी रुपये जीत लिए हैं.

अरशद खान की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वो चाय बेचते दिखे थे. वायरल होने के बाद से वो पाकिस्तान में 'चाय वाला' नाम से लोकप्रिय हुए और फिर शार्क टैंक शो तक पहुंचे.

Advertisement

पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अरशद की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें प्रसिद्धि मिली थी. उन्होंने रियलिटी शो में निवेशकों के सामने अपने चाय ब्रांड को पेश किया. शो में उनके बिजनेस आइडिया और दूरदर्शिता से जज बेहद प्रभावित दिखे.

वायरल होने के बाद की मॉडलिंग फिर लॉन्च कर दी चाय ब्रांड

अरशद खान की तस्वीर वायरल होने के बाद उन्हें लोकप्रियता मिली जिसका लाभ उठाते हुए उन्होंने मॉडलिंग में भी हाथ आजमाया. आगे चलकर उन्होंने खुद का चाय ब्रांड लॉन्च किया जिसमें पैसा लगाने के लिए अब शार्क टैंक पाकिस्तान के निवेशक भी राजी हो गए हैं.

शो में अरशद खान की डील को उनके बिजनेस करियर में एक बड़े कदम के तौर पर देखा जा रहा है.

शार्क टैंक पर जजों ने अरशद खान के बिजनेस आइडिया और दूरदर्शिता की प्रशंसा की और उनके ब्रांड की क्षमता पर विश्वास जताया. चाय बेचने वाले से बिजनेसमैन बने अरशद खान की ये सफलता पाकिस्तान के नए उद्यमियों को भी प्रेरित करेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement