PAK ने रमजान के महीने में टीवी और रेडियो पर गर्भनिरोधकों का विज्ञापन, हिंदी कार्टून पर लगाया बैन

PEMRA के चेयरमैन अबसार आलम ने नए दिशानिर्देशों को जारी करते हुए कहा, 'सभी टीवी चैनलों को रमजान की पवित्रता का खयाल रखना चाहिए. अगर कोई चैनल नियमों और निर्देशों का उल्लंघन करते पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.'

Advertisement
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड रेगुलेरिटी अथॉरिटी ने दिए निर्देश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड रेगुलेरिटी अथॉरिटी ने दिए निर्देश

स्‍वपनल सोनल

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

पाकिस्तान में रमजान के पाक महीने को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड रेगुलेरिटी अथॉरिटी (PEMRA) ने टीवी पर गर्भनिरोधकों के विज्ञापन और हिंदी कार्टून दिखाए जाने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही किसी वारदात के नाट्य रूपांतरण, जिसमें हिंसा का पुट हो और रेप पीड़ि‍तों की दुर्दशा संबंधी कार्यक्रमों पर भी पाबंदी की बात की गई है.

PEMRA के चेयरमैन अबसार आलम ने नए दिशानिर्देशों को जारी करते हुए कहा, 'सभी टीवी चैनलों को रमजान की पवित्रता का खयाल रखना चाहिए. अगर कोई चैनल नियमों और निर्देशों का उल्लंघन करते पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.'

Advertisement

रेप पीड़ित के इंटरव्यू का प्रसारण भी नहीं
पाकिस्तानी चैनल एआरवाई की खबर के मुताबिक, आलम ने कहा कि अपराध पर आधारित नाट्य रूपांतरण के कार्यक्रम, रेड पर आधारित कार्यक्रमों पर 1 मई से रोक लगा दी गई है. इसके तहत अब कोई रेप सीन, आत्महत्या के प्रयास की घटनाओं या इस पर आधारित किसी तरह के ड्रामा को टीवी पर प्रसारित नहीं किया जाएगा . नए दिशानिर्देशों में यह भी कहा गया है कि टीवी पर पाक महीने में किसी रेप पीड़ित का इंटरव्यू भी नहीं दिखाया जाएगा.

खोजी पत्रकारों के लिए जारी होंगे निर्देश
अथॉरिटी ने कहा कि आगे खोजी पत्रकारों के लिए भी दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे. आलम ने कहा, 'हम रोजमर्रा की जिंदगी में टीवी चैनलों को अधि‍क समय देते हैं, लिहाजा उस पर इस तरह के कंटेंट का प्रसारण नहीं होना चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement