टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर कुछ ही दिन बचे हैं. टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली कह चुके हैं कि वे इस मैच को भी किसी भी सामान्य मैच की तरह ही ले रहे हैं लेकिन कश्मीर में चरमपंथियों के हमलों के बीच इस मैच से पहले ही कई तरह की बयानबाजियां हो रही हैं. भारत के कुछ नेताओं ने भी बयान जारी करते हुए कहा कि आखिर इतने तनाव के बीच पाकिस्तान के साथ मैच खेलने की क्या जरूरत है. इस बीच पीसीबी के चेयरमैन रमीज राजा ने भी एक वीडियो जारी कर क्रिकेट फैंस से अपील की है.
रमीज राजा ने पाकिस्तानी फैंस से की अपील
रमीज़ राजा ने कहा 'आपको पता ही है कि मैच आ रहा है. मैं सब फैन्स से ये चाह रहा हूं कि आप पाकिस्तान टीम के पीछे खड़े रहें क्योंकि ये बड़ा महत्वपूर्ण है. अगर हम मैच जीतते हैं और इंशाअल्लाह जीतेंगे भी तो हमारी कौम को बड़ा अच्छा मैसेज जाएगा. रमीज राजा ने ये भी कहा कि अगर पाकिस्तान ये मैच जीतता है तो पाकिस्तानी आवाम तनाव भरे दौर में काफी बेहतर महसूस करेगी. गौरतलब है कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने कुछ समय पहले ही पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था. रमीज राजा इन टीमों के फैसले से बहुत नाराज हुए थे. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर पाकिस्तानी सरकार और फैंस तक, सब बुरी तरह आहत हुए थे. माना जा रहा है कि इसी के चलते रमीज राजा ने फैंस से अपील की है कि पाकिस्तानी टीम का सपोर्ट करना जारी रखें.
भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर रमीज राजा का कहना है कि अभी ऐसा होता मुश्किल दिख रहा है, क्योंकि अभी काफी कुछ काम किया जाना बाकी है. एशिया क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान में 2023 का एशिया कप करवाने पर हामी भरी है, जो 50 ओवर फॉर्मेट का होगा. एसीसी बनाने का मुख्य उद्देश्य है कि अगर एशिया में कोई क्रिकेट प्लेइंग देश किसी तरह की परेशानी में फंसता है तो बाकी एशियाई देश आकर इस मसले पर सपोर्ट कर सकें. हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट को मुसीबतों का सामना करना पड़ा तो उस समय एसीसी के सदस्य मदद को आ सकते थे. उम्मीद है कि आने वाले समय में एसीसी अपनी भूमिका बेहतर ढंग से निभाएगा.
मैच से पहले भारत के कई नेताओं के आए बयान
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते कोई भी द्विपक्षीय सीरीज या त्रिकोणीय सीरीज नहीं हो रही है और पिछले कुछ समय से दोनों टीमें आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट्स में ही शिरकत कर रही हैं. गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह बीसीसीआई अध्यक्ष होने के नाते इस मैच के पक्ष में हैं वही कई भाजपा नेता इस मैच को रद्द करने की मांग कर चुके हैं. सुब्रमण्यम स्वामी, असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलने की मांग कर चुके हैं. हालांकि बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के मुताबिक, आईसीसी के साथ कमिटमेंट की वजह से आप किसी टीम के खिलाफ खेलने से मना नहीं कर सकते हैं. आईसीसी के टूर्नामेंट में आपको खेलना ही होगा.
aajtak.in