गिरफ्तार होगा मसूद अजहर! पाकिस्तान की आतंक रोधी अदालत ने जारी किया वारंट

जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर के खिलाफ पाकिस्तान की अदालत ने गुरुवार को अरेस्ट वारंट जारी किया है. आतंक रोधी अदालत ने आतंकवाद के वित्तपोषण के आरोपों पर मसूद अजहर के लिए वारंट जारी किया.  

Advertisement
मसूद अजहर (फाइल फोटो) मसूद अजहर (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST
  • आतंक रोधी अदालत ने जारी किया वारंट
  • आतंकवाद के वित्तपोषण के आरोपों पर वारंट जारी
  • मसूद को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने का निर्देश

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर के खिलाफ पाकिस्तान की अदालत ने गुरुवार को अरेस्ट वारंट जारी किया है. आतंक रोधी अदालत ने आतंकवाद के वित्तपोषण के आरोपों पर मसूद अजहर के लिए वारंट जारी किया. गुजरांवाला आतंक रोधी अदालत (एटीसी) ने जैश के कुछ सदस्यों के खिलाफ पंजाब पुलिस के आतंक रोधी विभाग (सीटीडी) द्वारा शुरू आतंक के वित्तपोषण मामले की सुनवाई के दौरान वारंट जारी किया है.

Advertisement

एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि जस्टिस नताशा नसीम सुप्रा ने मसूद अजहर के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है और सीटीडी को उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने का निर्देश दिया है. 

सीटीडी ने न्यायाधीश को बताया कि मसूद अजहर आतंक के वित्तपोषण में संलिप्त था और वह जेहादी साहित्य बेचता है. उन्होंने बताया कि सीटीडी के एक निरीक्षक के अनुरोध पर एटीसी न्यायाधीश ने अजहर के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. फरवरी 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ अभियान शुरू किया था और इस मामले में गुजरांवाला में जैश के छह कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था.

देखें: आजतक LIVE TV 

सीटीडी ने कहा कि उसकी टीमों ने जैश के ठिकानों पर छापेमारी की और संगठन के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके पास से लाखों रुपये नकदी बरामद की. पुलवामा हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ने पर पाकिस्तान सरकार ने मसूद अजहर के बेटे और भाई समेत प्रतिबंधित आतंकी संगठन के 100 से ज्यादा सदस्यों को गिरफ्तार किया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement