पाकिस्तान में JUI-F के प्रमुख मौलाना की हत्या, अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी चरसद्दा जिले में अज्ञात हमलावरों ने जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (फजल समूह) के प्रमुख मौलवी मौलाना अब्दुस सलाम की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
पाकिस्तान में JUI-F प्रमुख की हत्या. (photo:  AI-generated) पाकिस्तान में JUI-F प्रमुख की हत्या. (photo: AI-generated)

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 05 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:43 AM IST

उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के चारसद्दा जिले में मंगलवार को जमीअत उलेमा-ए-इस्लाम (फजल ग्रुप) के प्रमुख मौलाना और प्रांतीय परिषद सदस्य मौलाना अब्दुस सलाम की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने ये जानकारी दी है. 

पुलिस के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने मंदानी-तख्तभाई रोड पर मौलाना की कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना मंदानी पुलिस स्टेशन की क्षेत्राधिकार में हुई है. 

Advertisement

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने स्पष्ट करते हुए कहा कि अभी तक किसी भी समूह या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, पुलिस पिछली घटनाओं को भी ध्यान में रख रही है. पहले के मामलों में दाएश (ISIS) आतंकवादी समूह ने JUI-F के सदस्यों की हत्याओं की जिम्मेदारी ली थी. इसलिए पुलिस जांच में इस एंगल पर भी गहनता से विचार कर रही है.

पुलिस ने बताया कि मौलवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. घटनास्थल के आसपास के पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है. साथ ही के मकसद और शामिल लोगों का पता लगाने के लिए कई एंगलों से जांच शुरू कर दी गई है.

वहीं, JUI-F के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने मौलाना सलाम की हत्या की कड़ी निंदा की है. इस तरह की टारगेटेड किलिंग से इलाके में तनाव बढ़ गया है.

Advertisement

कौन था अब्दुस सलाम

बता दें कि मृतक मौलाना अब्दुस सलाम अंगार बारी बंद, तहसील टांगी में मदरसा अबू बक्र सिद्दीक के प्रमुख था और वह जमीअत उलेमा-ए-इस्लाम की प्रांतीय परिषद के सदस्य भी था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement