'पहले पोस्ट पर फायरिंग, फिर कराई जाती है आतंकियों की घुसपैठ', तालिबान पर PAK के चौंकाने वाले आरोप

पाकिस्तान सेना ने आरोप लगाया है कि अफगान तालिबान सीमा पर आतंकियों और तस्करों को घुसपैठ कराने में मदद कर रहा है और पाकिस्तानी पोस्टों पर गोलीबारी कर उन्हें कवर देता है. ISPR प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि सीमा को पूरी तरह सील करना संभव नहीं और हालात बेहद चिंताजनक हैं. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से तीसरे पक्ष की निगरानी व्यवस्था की भी पेशकश की है.

Advertisement
पाकिस्तान का आरोप है कि अफरा-तफरी के बीच आतंकी बॉर्डर क्रॉस कर रहे हैं. (File Photo: AFP) पाकिस्तान का आरोप है कि अफरा-तफरी के बीच आतंकी बॉर्डर क्रॉस कर रहे हैं. (File Photo: AFP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:50 AM IST

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान सेना ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि अफगान तालिबान सीमा पर आतंकियों और तस्करों को घुसपैठ कराने में सीधे तौर पर मदद कर रहा है. पाकिस्तान सेना के मीडिया विंग ISPR के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अफगानिस्तान की ओर से पाकिस्तानी पोस्टों पर फायरिंग की जाती है, ताकि आतंकियों को सीमा पार कराने के लिए कवर मिल सके.

Advertisement

जनरल चौधरी के मुताबिक, "सीमा दोनों देशों की जिम्मेदारी होती है, लेकिन दूसरी ओर के पोस्ट पहले फायरिंग शुरू करते हैं. इसी अफरा-तफरी में आतंकियों और तस्करों की गाड़ियां नीचे से निकल जाती हैं." उन्होंने दावा किया कि कुछ हमले इतने समन्वित होते हैं कि पहले पोस्टों पर गोलाबारी होती है और उसी दौरान घुसपैठ कराई जाती है.

यह भी पढ़ें: दक्षिण एशिया में नए समीकरण... बमबारी से पाकिस्तान-अफगानिस्तान में बढ़ा तनाव, भारत ने काबुल भेजी मदद

यह सवाल उठने पर कि सीमा पर सेना और फ्रंटियर कॉर्प्स की तैनाती के बावजूद आतंकियों और अवैध वाहनों की आवाजाही कैसे हो जाती है, ISPR प्रमुख ने कहा कि 2,500 किलोमीटर लंबी सीमा पर हर 15–25 किमी की दूरी पर पोस्ट बनाई गई हैं. उन्होंने कहा, "दुनिया के सबसे विकसित देश भी अपनी सीमाओं को पूरी तरह सील नहीं कर सकते, जैसा कि अमेरिका और मैक्सिको के मामले में देखा गया है."

Advertisement

206 आतंकियों को मार गिराने का दावा

पाकिस्तानी अधिकारी ने बताया कि 4 नवंबर से अब तक 4,910 इंटेलिजेंस-आधारित ऑपरेशंस किए गए हैं, जिनमें 206 आतंकियों को मार गिराया गया. जनवरी से अब तक कुल 67,000 से ज्यादा IBO किए गए हैं, जिनमें सबसे अधिक 53,000 ऑपरेशन बलूचिस्तान में हुए.

तालिबान पर आतंकी संगठनों को समर्थन देने का आरोप

जनरल चौधरी ने यह भी आरोप लगाया कि अफगान तालिबान 2021 के बाद "राज्य संरचना में परिवर्तित होने में विफल रहा" और विभिन्न आतंकी संगठनों - TTP, BLA, अल-कायदा, दाएश और मध्य एशिया के कई समूहों को समर्थन दे रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के साथ तीसरे पक्ष की निगरानी व्यवस्था का प्रस्ताव भी दिया था ताकि सीमा पर आतंकवाद को रोकने के लिए एक भरोसेमंद तंत्र बनाया जा सके.

यह भी पढ़ें: नेशनल गार्ड्स पर गोली चलाने वाला अफगान निकला CIA का पुराना एजेंट, अफगानिस्तान में करता था काम

दोनों देशों के बीच हाल के हफ्तों में तनाव बढ़ा है और पाकिस्तान का कहना है कि संघर्षविराम तभी संभव है जब अफगान तालिबान उसकी जमीन से TTP की गतिविधियां रोक दे, जो अभी तक नहीं हुआ है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement