पाकिस्तानी सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला, 9 जवानों की मौत, 17 घायल

पाकिस्तान में एक बार फिर सेना के काफिले को निशाना बनाया गया है. इस बार हमलावर ने खैबर पख्तूनख्वा में काफिले को टारगेट करते हुए उस पर आत्मघाती हमला किया है. इस हमले में 9 जवानों की मौत हो गई है, जबकि 17 से ज्यादा घायल हो गए हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:10 AM IST

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में आत्मघाती बम विस्फोट की घटना सामने आई है. इसमें PAK सेना के 9 जवानों की मौत हो गई है. जबकि 17 से ज्यादा सिपाही घायल हैं. द पाकिस्तान टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर मोटर साइकिल पर सवार हो कर आया था. उसने खैबर पख्तूनख्वा के माली खेल इलाके में सुरक्षा बलों के काफिले पर हमला कर बड़ी वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement

बन्नू डिवीजन में हुई इस घटना पर पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम अनवर उल हक काकर ने दुख जताया है. काकर ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा,'केपीके के बन्नू डिवीजन में एक कायरतापूर्ण आतंकी हमले में 9 बहादुर सैनिकों की मौत से दिल टूट गया है. इसमें कई लोग घायल हो गए हैं. इस तरह का कृत्य निंदनीय हैं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों और घायलों के साथ हैं. पाकिस्तान ऐसे आतंक के खिलाफ दृढ़ता से खड़ा है.'

राजनीतिक दल की बैठक में मारे गए थे 54 लोग

यह पहला मामला नहीं है, जब पाकिस्तान की सेना पर इस तरह आत्मघाती हमला किया गया है. खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र में एक करीब एक महीने के अंदर यह दूसरी ऐसी घटना है. इससे पहले 30 जुलाई को एक राजनीतिक दल की बैठक में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट किया था. इस घटना में 54 लोग मारे गए थे और 100 से ज्यादा घायल हो गए थे. इस राजनीतिक बैठक में राजनीतिक दल जेयूआई-एफ के 400 से ज्यादा सदस्य और समर्थक भाग ले रहे थे.

Advertisement

चीनी इंजीनियरों के काफिले पर हुआ था हमला

हाल ही में 13 अगस्त को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में चीनी इंजीनियरों को लेकर जा रहे काफिले पर हमला हुआ था. इस हमले को अंजाम देने वाले बलूच लिब्रेशन आर्मी के लोगों ने दवा किया था कि अटैक में 4 चीनी नागरिकों और 9 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई. हमलावरों ने चीनी इंजीनियरों को लेकर जा रहे 7 वाहनों के काफिले पर फकीर ब्रिज पर हमला किया था. इसके बाद दोनों ओर से लगातार विस्फोट और गोलीबारी हुई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement