अमेरिका में फिर अंधाधुंध फायरिंग, अटैक में एक की मौत, 21 घायल

पुलिस प्रमुख स्टेसी ग्रेव्स के मुताबिक हमले के बाद शहर के ऐतिहासिक यूनियन स्टेशन के बाहर 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है. ग्रेव्स ने कहा कि जांचकर्ता फिलहाल यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि हमले को क्यों अंजाम दिया गया. हमलावरों ने कम से कम 22 लोगों को गोलियों मारी हैं.

Advertisement
America firing (File Photo) America firing (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला मिसौरी के कैनसस सिटी शहर में सामने आया है, जहां एनएफएल चैंपियन चीफ अपनी सुपर बाउल जीत का जश्न मना रहे थे. इस दौरान ही फायरिंग और विस्फोट की एक घटना हुई. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए. अचानक हुए इस हमले के बाद प्रशंसकों की भीड़ सुरक्षा की तलाश में करने लगी.

Advertisement

पुलिस प्रमुख स्टेसी ग्रेव्स के मुताबिक हमले के बाद शहर के ऐतिहासिक यूनियन स्टेशन के बाहर 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है. ग्रेव्स ने कहा कि जांचकर्ता फिलहाल यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि हमले को क्यों अंजाम दिया गया. हमलावरों ने कम से कम 22 लोगों को गोलियों मारी हैं. उनमें से एक अग्निशमन विभाग के प्रमुख रॉस ग्रंडिसन ने बताया कि 22 में से 15 लोग फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

हमले के पीछे का कारण जानने की कोशिश

नेशनल फुटबॉल लीग टीम ने एक बयान में कहा कि विजय रैली में भाग लेने वाले सभी प्रमुख खिलाड़ी, कोच और कर्मचारी सुरक्षित हैं. कत्लेआम के के घंटों बाद भी अधिकारी हताहतों की सटीक संख्या और विवरण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा कि चिल्ड्रेन्स मर्सी कैनसस सिटी में दर्जन मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें से 11 किशोर शामिल हैं. इनमें से 9 पीड़ित बंदूक की गोली से घायल हुए हैं.

Advertisement

गैरेज के पास भी की गई गोलीबारी

घटनास्थल पर मौजूद व्यक्ति ने बताया कि गोलीबारी में घायल हुए 5 लोगों को यूनिवर्सिटी हेल्थ अस्पताल ले जाया गया. पुलिस के मुताबिक परेड के बाद विजय रैली के अंत में स्टेशन के पास एक गैरेज के पास गोलीबारी की गई. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में स्टेशन के बाहर अफरा-तफरी मची हुई दिखाई दे रही है, जिसमें दर्जनों वर्दीधारी पुलिस अधिकारी हथियार लेकर इमारत की ओर भाग रहे हैं और कई दर्शक विपरीत दिशा में भाग रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement