नूपुर के बयान से बांग्लादेश में आक्रोश, नमाज के बाद हजारों की संख्या में लोगों का प्रदर्शन

नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ बांग्लादेश में प्रदर्शन हुआ है. राजधानी ढाका में हजारों की संख्या में लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया है. भारत के सामान को बहिष्कार करने की भी अपील हो रही है.

Advertisement
बांग्लादेश में नूपुर के बयान पर बवाल बांग्लादेश में नूपुर के बयान पर बवाल

इंद्रजीत कुंडू

  • कोलकाता,
  • 10 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST
  • भारत के सामान को बहिष्कार करने की बात
  • मोदी सरकार पर भी सवाल, नूपुर के बयान की निंदा

बीजेपी से निलंबित हुईं नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर पूरे देश में प्रदर्शन का दौर जारी है. कई शहरों में हिंसा हुई है, पथराव देखने को मिला है और पुलिस को आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े है. अब इस प्रदर्शन की आग बांग्लादेश तक पहुंच गई है जहां पर शुक्रवार की नमाज के बाद हजारों की संख्या में लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया है.

Advertisement

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में नमाज के बाद कई लोगों ने सड़क पर उतर प्रदर्शन किया. भारत सरकार के खिलाफ तो नारेबाजी हुई ही, नूपुर के बयान की भी जमकर निंदा की गई. उस प्रदर्शन के दौरान बार-बार ऐलान किया गया कि 16 जून को भारतीय दूतावास का घेराव किया जाएगा, अपना विरोध दर्ज करवाया जाएगा.

जानकारी मिली है कि इस प्रदर्शन में जमीयत उलेमा बांग्लादेश, खिलाफत मजलिस के कई लोग शामिल हुए थे. सभी सिर्फ भारत सरकार के खिलाफ नारेबाजी नहीं कर रहे थे बल्कि भारत में बनने वाले तमाम प्रोडक्ट्स के बहिष्कार की बात भी कर रहे थे. 

वैसे जब ये प्रदर्शन हो रहा था, तब मौके पर भारी पुलिस बल तैनात था. पूरा प्रयास हो रहा था स्थिति को नियंत्रण में रखा जाए. ढाका पुलिस कमिश्नर अब्दुल अहद बताते हैं कि इस प्रदर्शन की पहले से कोई मंजूरी नहीं ली गई थी. लेकिन फिर भी पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. हर तरह की स्थिति से निपटने की तैयारी की जा रही है. इस बात पर भी जोर दिया गया है कि अगर किसी ने कानून को अपने हाथों में लेने का प्रयास किया, तो कानून के तहत उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

लेकिन अभी बांग्लादेश में इस मुद्दे पर बवाल की स्थिति बनी हुई है. पबना यूनिट के इस्लामी आंदोलन के अध्यक्ष आरिफ बिलाह कहते हैं कि जो बयान दिया गया है वो सिर्फ हमारे पैगंबर का अपमान नहीं है, बल्कि उस बयान से दुनिया का हर मुसलमान दुखी है. हमे उन सभी के खिलाफ एक्शन चाहिए जो ऐसे बयान देते हैं. अभी इस समय बांग्लादेश के नारायणगंज, पबना, मानिकगंज इलाके में सबसे ज्यादा बवाल देखने को मिल रहा है.

Sahidul Hasan Khokon की रिपोर्ट


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement