उत्तरी सीरिया में विस्फोट में 39 लोगों की मौत, कई जख्मी

सीरिया के उत्तरी इलाके में पांच मंजिला इमारत में हुए विस्फोट में 39 लोगों की मौत हो गई और कई जख्मी हो गए. विस्फोट के पीछे के कारणों का फि‍लहाल खुलासा नहीं हो सका है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

राहुल झारिया

  • बेरूत,
  • 12 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:50 PM IST

सीरिया के उत्तरी हिस्से में रविवार को हुए एक विस्फोट में 39 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हो गए. विस्फोट की वजह से पांच मंजिला इमारत गिर गई, जिसमें कई लोग दब गए.

विस्फोट के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. बताया जाता है कि जिस इमारत में यह विस्फोट हुआ उसके तहखाने में हथियारों का डिपो था. यह डिपो अलकायदा से संबंधित लेवंत लिबरेशन कमेटी के करीबी एक हथियारों के सौदागर का है. एएफपी के मुताबिक धमाके में शुरुआती जानकारी के मुताबिक 39 लोगों की मौत हुई है. हालांकि ये आंकड़ा और बढ़ भी सकता है.

Advertisement

विपक्ष द्वारा संचालित सीरियन सिविल डिफेंस ने बताया कि तुर्की की सरहद के पास सरमदा गांव में ये विस्फोट हुआ. ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने मृतकों की संख्या 18 बताई है। यह साफ नहीं हो सका है कि मारे गए लोगों में सभी आम नागरिक हैं या नहीं. वहीं , हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement