रूस दौरे से वापस लौटे उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग, द्विपक्षीय संबंध गहराने से अमेरिका चिंतित

किम जोंग उन पूरे 6 दिन तक रूस की यात्रा पर रहे. इस दौरान उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से लेकर रक्षामंत्री सर्गेई सोइगू से कई दौर की वार्ता की. अमेरिका और उसके सहयोगी दोनों पड़ोसियों के बीच सैन्य संबंधों को बढ़ावा देने को लेकर चिंतित हैं

Advertisement
किम जोंग उन-फाइल फोटो किम जोंग उन-फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन रूस के पूर्वी क्षेत्र ‘फार ईस्ट’ की यात्रा समाप्त करने के बाद स्वदेश रवाना हो गए हैं. सरकारी समाचार समिति ‘आरआईए’ ने बताया कि रविवार को किम को विदाई दी गई.
किम अपनी बख्तरबंद ट्रेन से मंगलवार को रूस पहुंचे थे.

उन्होंने हथियारों और टेक्नोलॉजी से जुड़े कई स्थलों का दौरा किया. रूस और उत्तर कोरिया पर पश्चिमी देशों ने कई प्रतिबंध लगाए हैं तथा उन्हें अलग-थलग कर दिया है. विशेषज्ञों का मनना है कि दोनों देश अमेरिका से बढ़ते तनाव के बीच द्विपक्षीय संबंधों को गहरा कर रहे हैं.

Advertisement

किम जोंग उन पूरे 6 दिन तक रूस की यात्रा पर रहे. इस दौरान उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से लेकर रक्षामंत्री सर्गेई सोइगू से कई दौर की वार्ता की. रूस की सरकारी आरआईए समाचार एजेंसी द्वारा रविवार को पब्लिश्ड एक वीडियो में किम को रूस के सुदूर पूर्वी शहर अर्टोम में अपनी ट्रेन की गाड़ी तक लाल कालीन पर चलते हुए और एक सैन्य बैंड की आवाज़ के बीच अलविदा कहते हुए दिखाया गया है. अर्टोम उत्तर कोरिया के साथ रूस की सीमा पर खासन स्टेशन से लगभग 254 किमी (159 मील) दूर है.

अमेरिका और उसके सहयोगी दोनों पड़ोसियों के बीच सैन्य संबंधों को बढ़ावा देने को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि रूस यूक्रेन पर आक्रमण कर रहा है और उत्तर कोरिया, एकांतप्रिय कम्युनिस्ट राज्य, मिसाइल और परमाणु विकास के साथ आगे बढ़ रहा है.

Advertisement

दक्षिण कोरिया और अमेरिका का कहना है कि उत्तर कोरिया और रूस के बीच सैन्य सहयोग प्योंगयांग के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का उल्लंघन करेगा और सहयोगी यह सुनिश्चित करेंगे कि इसकी कीमत चुकानी पड़े.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement