न्यू ईयर पार्टी में बेटी और पत्नी संग पहुंचा तानाशाह किम जोंग उन, उत्तर कोरिया की राजधानी में जश्न

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन रविवार देर रात अपनी पत्नी और बेटी के साथ राजधानी प्योंगयांग में आयोजित न्यू ईयर पार्टी में पहुंचे थे.

Advertisement
न्यू ईयर पार्टी में बेटी और पत्नी संग पहुंचा तानाशाह किम जोंग उन न्यू ईयर पार्टी में बेटी और पत्नी संग पहुंचा तानाशाह किम जोंग उन

aajtak.in

  • प्योंगयांग,
  • 01 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

दुनिया में अपने आक्रामक रवैए के लिए जाने-जाने वाले उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन रविवार को एक पार्टी में नए साल का जश्न माने ने के लिए पहुंचे थे. राजधानी प्योंगयांग में आयोजिक इस जश्न में उनके साथ उनकी पत्नी री सोल-जू और बेटी ने भी शिरकत की थी.

एक जनवरी सोमवार को यह कार्यक्रम देश के राज्य केआरटी द्वारा प्रसारित किया गया था, जिसमें बताया गया था कि यह कार्यक्रम May डे स्टेडियम में आयोजित किया गया था, जहां पार्टी के वरिष्ठ सदस्य, सैनिक और राजनयिक कोर के सदस्य भी मौजूद थे.

Advertisement

May डे स्टेडियम में मनाया जश्न
 
किम जोंग उन उत्तर कोरिया में नए साल के जश्न में शामिल हुए नेता किम जोंग उन रविवार (31 दिसंबर) को प्योंगयांग में नए साल के जश्न में अपनी पत्नी री सोल-जू और बेटी के साथ देर रात के जश्न में शामिल हुए। इस शो में आइस स्केटर्स, कलाबाज, सिंगर ने अपनी कला का जादू बिखेरा और नए साल की शुरुआत होते ही आधी रात को पूरा आसमान आतिशबाजी से जगमगा उठा.

इस मौके पर जश्न में शामिल होने पर किम जोंग उन का आभार जताते हुए कहा कि नए साल में महान परिवार ने अपने पिता के साथ जश्न में शामिल होकर हमारी खुशी और उत्साह को दोगुना कर दिया है.    

हाल ही में किम जोंग उन ने देश की सैन्य तैयारियों को उन्नत करने का ऐलान किया था. उनकी यह पांच दिवसीय बैठक शनिवार 30 दिसंबर को खत्म हुई थी. इसी दौरान उन्होंने अपनी सेना को उन्नत बनाने की शपथ ली थी.

हाल ही में उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक, क्रूज और हाइपरसोनिक मिसाइलों का टेस्ट किया है. इसमें कुछ मिसाइलें तो ऐसी हैं कि जो रडार की पकड़ से बचने के लिए आवाज की स्पीड से भी कभी ज्यादा और कम ऊंचाई पर उड़ सकती हैं.

उत्तर कोरिया के पास हैं परमाणु हथियारों का जखीरा
माना जाता है कि उत्तर कोरिया के पास परमाणु हथियारों का जखीरा है, जिसमें 30 से 40 हथियार हो सकते हैं. इसके अलावा किम जोंग उन अमेरिका की धमकी के बाद भी 6 से 7 हथियार बना कर परीक्षण करता रहता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement