नॉर्थ कोरिया का आरोप- अमेरिकी शत्रुता नीति की वजह से कोरियाई प्रायद्वीप पर तनाव

तनाव कम करने के उद्देश्य से जेफरी फैल्टमेन पांच दिवसीय दौरे पर प्योंगयांग गए थे और शनिवार को वह बीजिंग रवाना हो गए. बता दें कि हफ्तेभर पहले ही उत्तर कोरिया ने कहा था कि उसने नई बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है, जो अमेरिका तक पहुंचने में सक्षम है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

सना जैदी

  • सोल,
  • 09 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ अधिकारी से मुलाकात के बाद उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु कार्यक्रम पर तनाव बढ़ाने के लिए अमेरिका के 'परमाणु ब्लैकमेल' को दोषी करार दिया है. हालांकि संगठन के साथ नियमित बातचीत कायम रखने पर सहमति भी जताई है.

तनाव कम करने के उद्देश्य से जेफरी फैल्टमेन पांच दिवसीय दौरे पर प्योंगयांग गए थे और शनिवार को वह बीजिंग रवाना हो गए. बता दें कि हफ्तेभर पहले ही उत्तर कोरिया ने कहा था कि उसने नई बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है, जो अमेरिका तक पहुंचने में सक्षम है.

Advertisement

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक वर्ष 2010 के बाद से संरा के इस स्तर के किसी राजनयिक का यह पहला दौरा था. उन्होंने विदेश मंत्री री यांग हो और उप विदेश मंत्री पाक म्योंग कुक से मुलाकात की. उन्होंने संरा द्वारा समर्थित चिकित्सकीय सुविधाओं का भी दौरा किया.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन सभी बैठकों में हमारे पक्ष की ओर से कहा गया कि कोरियाई प्रायद्वीप में वर्तमान में जो तनावपूर्ण स्थिति बनी है, उसकी वजह उत्तर कोरिया के प्रति अमेरिकी की शत्रुता की नीति और उसका परमाणु ब्लैकमेल है. उनका यह दौरा अमेरिका और दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े संयुक्त सैन्य अभ्यास के ठीक बाद हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement