स्कूली बच्चों को भी मतदान का अधिकार देने जा रहा है न्यूजीलैंड, विधेयक लाने की तैयारी

न्यूजीलैंड में अभी मतदान की उम्र 18 साल है. वहां की सुप्रीम कोर्ट ने एक जजमेंट में कहा है कि वोटिंग की 18 साल की मौजूदा उम्र भेदभाव पैदा करने वाली है और ये युवाओं के मानवाधिकारों का उल्लंघन है.

Advertisement
16 साल के किशोरों को मिलेगा वोट देने का अधिकार (फोटो- getty) 16 साल के किशोरों को मिलेगा वोट देने का अधिकार (फोटो- getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

भारत में मतदान करने की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष है. पर दुनिया का एक देश 16 साल के लड़के-लड़कियों को भी वोट देने के अधिकार देने पर विचार कर रहा है. न्यूजीलैंड अपने देश में मतदान की उम्र सीमा 18 से घटाकर 16 करने जा रहा है.  प्रधानमंत्री जसिंदा आर्डेन ने इसके लिए संसद में विधेयक लाने का वादा किया है.  

Advertisement

बता दें कि आधुनिक इतिहास में न्यूजीलैंड दुनिया का ऐसा पहला देश है जिसने महिलाओं को वोटिंग का अधिकार दिया है.  19 सितंबर 1893 को न्यूजीलैंड के गवर्नर ग्लासगो ने चुनाव सुधारों से जुड़े एक नियम पर हस्ताक्षर किए. इस ऐतिहासिक कानून के परिणामस्वरूप, न्यूजीलैंड दुनिया का पहला स्वशासित देश बन गया जिसमें महिलाओं को संसदीय चुनावों में मतदान का अधिकार प्राप्त था. 

न्यूजीलैंड में वोटिंग उम्र 16 साल करने पर चर्चा तब होने लगी जब वहां की सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक फैसले में कहा कि 18 साल की मौजूदा उम्र 'भेदभावपूर्ण' है और ये युवाओं के मानवाधिकारों का उल्लंघन करने वाला है. 

पीएम जसिंदा आर्डेन व्यक्तिगत रूप से इस बदलाव का समर्थन कर रही हैं, मतदान की आयु कम करने वाले विधेयक को संसद में पेश करने के लिए कुल सांसदों के कम से कम 75 प्रतिशत सांसदों के समर्थन की आवश्यकता होगी. पर दिक्कत यह है कि जसिंदा सरकार के पास फिलहाल इस तरह के बिल को पास करवाने के लिए संख्या नहीं है. 

Advertisement

अब न्यूजीलैंड 16 साल के किशोर-किशोरियों को वोटिंग अधिकार देने जा रहा है. 16 साल की उम्र में लड़के-लड़कियां स्कूल में होते हैं. 16 साल की आयु वो होती है जब बच्चे अमूमन 10वीं, 11वीं और 12वीं में होते हैं. 

बता दें कि न्यूजीलैंड की अदालत ने अपने फैसले में कहा कि किशोर-किशोरियों को जलवायु संकट जैसे मुद्दों पर मतदान करने में सक्षम होना चाहिए, क्योंकि आगे चलकर देश का नेतृत्व उनके और उनके भविष्य पर प्रभाव डालने से जुड़े फैसले लेगा, इसलिए ये किशोर-किशोरियां किसे वोट कर रहे हैं, किन नीतियों को वोट कर रहे हैं ये उन्हें पता होना चाहिए. 

बता दें कि दुनिया के ज्यादातर देशों में मतदान करने की उम्र 18 साल है, लेकिन कुछ देश है जहां वोटिंग उम्र 17 और 16 साल है. ईस्ट तिमोर, ग्रीस, इंडोनेशिया, नॉर्थ कोरिया और सूडान दुनिया के ऐसे देश हैं जहां मतदान की न्यूनत्तम उम्र 17 साल है. जबकि अर्जेंटीना, ऑस्ट्रिया, ब्राजील, क्यूबा, इक्वेडोर, माल्टा निकारागुआ, ऐसे देश हैं जहां 16 साल में युवाओं को मतदान देने का अधिकार है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement