कौन बनेगा अगला पोप? वेटिकन सिटी कॉन्क्लेव के पहले दिन नहीं हो सका फैसला, 71 देशों के 133 कार्डिनल ले रहे हिस्सा

सिस्टिन चैपल की चिमनी से बुधवार रात 9 बजे काला धुआं निकलता दिखा, जिससे यह पुष्टि हुई कि कैथोलिक कार्डिनल्स ने पहले दौर के मतदान में नए पोप का चुनाव नहीं किया है. 133 कार्डिनल्स के इस बंद-दरवाजा सम्मलेन के दौरान नई चर्चाओं का दौर आगे के दिनों में जारी रहेगा.

Advertisement
पहले दिन की मीटिंग में नहीं हुआ पोप का चुनाव (Photo: Reuters) पहले दिन की मीटिंग में नहीं हुआ पोप का चुनाव (Photo: Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

वेटिकल सिटी में नए पोप का चुनाव चल रहा है. एक बंद कमरे में पोप का चुनाव किया जाता है. बुधवार को धर्माध्यक्षों के गहन शांति मार्च के बाद, सिस्टिन चैपल की चिमनी से 9 बजे काला धुआं निकलता दिखाई दिया. यह संकेत था कि नए पोप के चुनाव के लिए किया गया पहला मतदान असफल रहा है. कार्डिनल्स की यह क्लोज-डोर मीटिंग 2013 के पोप फ्रांसिस के चुनाव के समय से अधिक लंबी चली.

Advertisement

संत पेत्रस चौक में 45,000 से अधिक लोगों की भीड़ उस क्षण की प्रतीक्षा करती रही जब चिमनी से धुआं निकलता. यह धुआं यह संकेत देता है कि धर्माध्यक्षों ने पहले दौर में नए पोप के चुनाव में विफलता पाई है. मतदान की प्रक्रिया स्थानीय समयानुसार शाम 5:45 बजे शुरू हुई थी.

यह भी पढ़ें: नए पोप के लिए वोटिंग शुरू होने से पहले भारत में रिलीज हुई 'कॉन्क्लेव', Papal Conclave पर बेस्ड है कहानी

पोप फ्रांसिस के उत्तराधिकारी का हो रहा चुनाव

पहले दौर के विफल होते ही चर्चाओं का नया दौर गुरुवार को शुरू होगा, जब तक कि पोप फ्रांसिस की मृत्यु के बाद उनके उत्तराधिकारी के रूप में नया पोप नहीं चुना जाता. जब यह तय हो गया था कि पहले दौर में कोई चुनाव नहीं हुआ है, तो संत पेत्रस चौक में भीड़ ने तालियों की गूंज उठी.

Advertisement

इस प्रक्रिया में, चर्च के शीर्ष अधिकारियों द्वारा गुप्त मतदान किया जाता है, जिसमें ईश्वरीय मार्गदर्शन की प्रार्थना भी शामिल होती है. सिस्टिन चैपल की चिमनी पर एक बार एक सीगल भी दिखाई दिया, जिसने गंभीर माहौल को थोड़ा हास्यास्पद बना दिया.

यह भी पढ़ें: फिलीपींस के 'एशियन फ्रांसिस' हो सकते हैं अगले पोप, टॉप दावेदारों की लिस्ट में अहम नाम

2023 में पोप फ्रांसिस को भी इसी तरह चुना गया था

वर्ष 2013 के कोंक्लेव के दौरान, पहले मतदान के बाद सफेद धुआं जल्दी ही दिखाई दे गया था, जिससे पोप फ्रांसिस के चुनाव की घोषणा की गई थी. अब सभी की नजरें गुरुवार के नए दौर पर होंगी, जब सारे धर्माध्यक्ष फिर से चर्चाओं में जुटेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement