नेपाल प्लेन क्रैश: अब तक 69 शव बरामद, पहचान के लिए काठमांडू में होगी DNA जांच

नेपाल के पोखरा में रविवार को यति एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया. इस विमान में 69 यात्रियों समेत कुल 72 लोग सवार थे. ताजा जानकारी के मुताबिक इस हादसे के बाद अबतक 69 शवों को बरामद किया गया है. पोखरा अथॉरिटीज की मानें तो इस हादसे में किसी के भी बचने की संभावना नहीं है.

Advertisement
नेपाल में बड़ा विमान हादसा नेपाल में बड़ा विमान हादसा

aajtak.in

  • पोखरा,
  • 15 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

नेपाल के पोखरा में रविवार को यति एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया. ताजा जानकारी के मुताबिक इस हादसे के बाद अबतक 69 शवों को बरामद किया गया है. 3 शवों का अभी भी कोई पता नहीं लग पाया है. निकाले गए शवों में सिर्फ 20 की पहचान हो पाई है. पोखरा अथॉरिटीज की मानें तो इस हादसे में किसी के भी बचने की संभावना नहीं है. इस क्रैश के बाद आज का सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया है और कल सुबह फिर से लाशों की खोज की जाएगी.

Advertisement

पायलट ने विमान को शहर में क्रैश होने से बचाने की पूरी कोशिश की थी ताकि नुकसान कम से कम हो. यह प्लेन नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा की ओर जा रहा था. इस हादसे पर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है. 

बता दें कि इस विमान में 68 यात्रियों समेत कुल 72 लोग सवार थे. यति एयरलाइंस की ATR-72 फ्लाइट पोखरा एयरपोर्ट पहुंचने से 10 सेकेंड पहले ही ये हादसा हुआ. खास बात ये है कि नेपाल के इस पोखरा एयरपोर्ट का उद्घाटन 14 दिन पहले ही हुआ था. ये हादसा दिन में 11 बजकर 10 मिनट पर हुआ. ये विमान पोखरा घाटी में सेती नदी की खाई में गिर गया.

एयरलाइन ने जारी किया आधिकारिक बयान

यति एयरलाइंस ने भी शाम को आधिकारिक बयान जारी कर 68 लोगों की मौत की पुष्टि की है. बयान के मुताबिक प्लेन में यात्रियों में 53 नेपाली, 5 भारतीय, 4 रूसी, 2 दक्षिण कोरियाई, 1 ऑस्ट्रेलियाई, 1 फ्रेंच, 1 आयरिश और 1 अर्जेंटीना का यात्री था. 

Advertisement

इस हादसे में अब तक जिन शवों की पहचान नहीं हो सकी है, उनके शवों के डीएनए परीक्षण के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए काठमांडू भेजा जाएगा. साथ ही यति एयरलाइन ने जानकारी दी कि 16 जनवरी के लिए यति एयरलाइंस की सभी नियमित उड़ानें रद्द की जाती हैं. हालांकि आपातकालीन और बचाव उड़ानें फिर से शुरू होंगी. 

विदेशी यात्रियों की लिस्ट

पीएम प्रचंड ने बुलाई आपात बैठक

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. पीएम प्रचंड ने सभी सरकारी एजेंसियों को प्रभावी बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं. उन्होंने हादसे को लेकर कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग भी बुला ली. प्रधानमंत्री प्रचंड की अध्यक्षता में हुई इमरजेंसी बैठक में सरकार के कैबिनेट मंत्री मौजूद थे.

पीएम प्रचंड ने रद्द किया दौरा

पोखरा हवाई अड्डे के पास हुए विमान दुर्घटना के मद्देनजर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड और गृह मंत्री रबी लामिछाने आज पोखरा का दौरा करने वाले थे. लेकिन कुछ ही देर बाद नेपाल सचिवालय की ओर से कहा गया कि नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और गृह मंत्री रबी लामिछाने की पोखरा यात्रा रद्द हो गई है.

चीन की मदद से बना था पोखरा एयरपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पोखरा एयरपोर्ट का निर्माण चीन की मदद से हुआ है. चीन के एक्जिम बैंक ने इसके निर्माण के लिए नेपाल को लोन दिया था. 

Advertisement

1 जनवरी को ही हुआ था एयरपोर्ट का उद्घाटन

इस एयरपोर्ट का उद्घाटन नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने एक जनवरी, 2023 को किया था. इसके अलावा एक और जानकारी मिली है कि जो विमान हादसे का शिकार हुआ है, उद्घाटन के दिन उसी विमान का डेमो फ्लाई किया गया था. इस पूरे मामले की विस्तृत जांच अब नागरिक उड्डयन प्राधिकरण करेगा.

5 भारतीय भी थे सवार 

इस विमान में 5 भारतीय नागरिकों समेत 14 विदेशी भी सवार थे. नेपाल की सेना, सशस्त्र पुलिस, नेपाल पुलिस के साथ ही स्थानीय नागरिक रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अब तक 64 शव बरामद किए गए हैं. इस हादसे में मारे गए 20 लोगों के शवों की पहचान हो चुकी है. 

मौसम नहीं, तकनीकी खराबी की वजह से हुआ हादसा 

नेपाल की एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कहा गया है कि विमान हादसा मौसम नहीं बल्कि तकनीकी खराबी की वजह से हुआ. एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से ये भी कहा गया है कि विमान के पायलट ने एटीसी से लैंडिंग के लिए परमिशन ले ली थी. पोखरा एटीसी की ओर से लैंडिंग के लिए ओके भी कह दिया गया था. सिविल एविएशन अथॉरिटी का कहना है कि लैंडिंग से ठीक पहले विमान में आग की लपटें दिखाई दी थीं इसलिए मौसम की खराबी के कारण दुर्घटना हुई, ये बात नहीं कही जा सकती.

Advertisement

नेपाल कैबिनेट ने सभी डोमेस्टिक विमानों के उड़ान भरने से पहले प्राविधिक जांच को अनिवार्य करने का नियम कड़ाई से साथ लागू करवाने के लिए एयरलाइंस कंपनियों को निर्देशन जारी किया गया है. सिविल एविएशन ऑथरिटी ऑफ नेपाल के तरफ से कहा गया है कि मैकेनिकल खराबी की वजह से दुर्घटना हुई है. उड़ान से पहले सभी टेक्निकल जांच और प्रोसेश को पूरा किया गया था और उसमें कोई भी टेक्निकल खराबी नहीं दिखाई दी थी.

5 सदस्यीय कमेटी बनाने का ऐलान 

नेपाल में कल सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया गया है. इसके अलावा इस विमान हादसे की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनाने का भी ऐलान किया गया है.

इसी जगह हुआ हादसा

ये विमान पोखरा के पास पहुंचा ही था कि अचानक क्रैश हो गया. नेपाली मीडिया के मुताबिक, ये दुर्घटना पोखरा के पुराने डॉमेस्टिक एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई.

प्लेन क्रैश होने से ठीक पहले का वीडियो 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement