नेपाल: लापता विमान में मिथिला के एक ही परिवार के 7 लोग, मुक्तिनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे जोमसोम

नेपाल के धनुषा जिले के एक ही परिवार के 7 लोग लापता विमान में सवार हैं. परिवार ने अपने सात लोगों के इसी विमान में रहने की खबर की पुष्टि की है. ये पूरा परिवार मुक्तिनाथ के दर्शन के लिए पोखरा से तारा एयर के उस विमान में सवार हुआ था.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

सुजीत झा

  • पटना,
  • 29 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:39 PM IST
  • रविवार की सुबह लापता हुआ था विमान
  • नेपाल के एक ही परिवार के 7 लोग थे सवार

नेपाल की तारा एयर का एक विमान लापता है. इसमें एक ही परिवार के 7 सदस्यों के होने की खबर आई है. बताया जा रहा है कि ये लोग धनुषा जिला की मिथिला नगर पालिका क्षेत्र के रहने वाले हैं.

नेपाल के धनुषा जिले के एक ही परिवार के 7 लोग लापता विमान में सवार हैं. इनकी पहचान मिथिला के राजन कुमार गोले, उनके पिता इन्द्र बहादुर गोले, मां राममाया तामाङ, काका पुरुषोत्तम गोले, काकी तुलसा देवी तामाङ, मामा मकर बहादुर तामाङ और मामी सुकुमाया तामाङ के रूप में हुई है. पता चला है कि ये सभी लोग मुक्तिनाथ के दर्शन करने के लिए गए हुए हैं.
इस परिवार ने अपने सात लोगों के इसी विमान में रहने की खबर की पुष्टि की है.  ये पूरा परिवार मुक्तिनाथ के दर्शन के लिए पोखरा से तारा एयर के उस विमान में सवार हुआ था जो जोमसोम पहुंचने से पहले ही संपर्क विहीन हो गया है. खबर से पूरा इलाका गमगीन है. 

Advertisement

एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल तारा एयरलाइंस के विमान की तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि  9N-AET डबल इंजन वाले विमान ने सुबह 9.55 बजे उड़ान भरी थी. पहाड़ी इलाकों में जाने के बाद वह रडार से बाहर हो गया और उसका संपर्क टूट गया. विमान का पता लगाने के लिए एक हेलीकॉप्टर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि धौलागिरी इलाके में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement