नेपाल आम चुनाव के मुहाने पर खड़ा है. सरकार के खिलाफ हुए जेन-जी आंदोलन के कारण केपी शर्मा ओली को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था और सुशीला कार्की की अगुवाई में अंतरिम सरकार का गठन हुआ था. नेपाल में 5 मार्च को आम चुनाव हैं और इससे पहले प्रमुख राजनीतिक पार्टी नेपाली कांग्रेस में जारी असंतोष खुलकर सामने आ गया है. नेपाली कांग्रेस विभाजन की कगार पर पहुंच गई है.
नेपाली कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं के धड़े ने पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की जगह पार्टी का नया अध्यक्ष चुनने के लिए चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. नेपाली कांग्रेस का एक धड़ा आज देउबा की जगह नया अध्यक्ष चुनेगा. यह निर्णय शेर बहादुर देउबा की सहमति के बगैर लिया गया है. इस गुट की अगुवाई नेपाली कांग्रेस के महासचिव गगन थापा और विश्व प्रकाश शर्मा कर रहे हैं.
गगन थापा और विश्व प्रकाश शर्मा की अगुवाई वाले गुट का दावा है कि उन्हें करीब 66 फीसदी सदस्यों का समर्थन प्राप्त है. इस सम्मेलन की शुरुआत 11 जनवरी को काठमांडू के भृकुटी मंडपम में हुई थी. यह महासम्मेलन दो दिन चलना था, लेकिन असंतुष्ट गुट के नेताओं ने इसे पहले एक दिन के लिए बढ़ा दिया था और फिर नई कार्यकारिणी के गठन के लिए 14 जनवरी को चुनाव का भी ऐलान कर दिया.
गौरतलब है कि शेर बहादुर देउबा की अगुवाई वाले गुट और असंतुष्ट धड़े में विशेष महासम्मेलन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था. देउबा गुट का मत था नकि आम चुनाव के बाद मई में 15वां अधिवेशन कराया जाए, लेकिन असंतुष्ट धड़ा चुनावों से पहले महासम्मेलन पर जोर दे रहा था.
असंतुष्ट धड़े के नेताओं का तर्क था कि Gen Z युवाओं की मांगों को संबोधित करने के लिए चुनाव से पहले महासम्मेलन जरूरी है और इससे संगठन को भी नया रूप दिया जा सकेगा. नेपाली कांग्रेस की चुनाव समिति ने नई कार्यकारिणी के चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है.
चुनाव समिति के अनुसार, मतदाता सूची और उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है. नेपाली कांग्रेस में कुल 4655 महाधिवेशन प्रतिनिधि हैं, जो मतदान के पात्र हैं. 12 और 13 जनवरी को को शेर बहादुर देउबा की अगुवाई वाले गुट और असंतुष्ट धड़े के नेताओं की कई दौर की बातचीत हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.
क्या कहते हैं जानकार
कानूनी विशेषज्ञ दिनेश त्रिपाठी के मुताबिक असंतुष्ट धड़े के पास कुल 4655 प्रतिनिधियों में से 3130 प्रतिनिधियों का समर्थन है. यह कुल संख्याबल का करीब 66 प्रतिशत पहुंचता है. बहुमत के आधार पर असंतुष्ट धड़े को यह अधिकार है कि वह महासम्मेलन बुला सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि विशेष महासम्मेलन में शेर बहादुर देउबा की अगुवाई वाली कार्यकारिणी की जगह नई कार्यकारिणी का चुनाव होता है, तो इसे कानूनी तौर पर चुनौती देने का आधार नहीं है.
यह भी पढ़ें: 'पांच मार्च का चुनाव टला तो सड़कों पर उतरेंगे...', पूर्व PM पुष्पकमल दहल की नेपाल सरकार को दो टूक
नेपाल कांग्रेस के महाधिवेशन सदस्य और पार्टी के पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य किरण गिरी ने कहा कि महासम्मेलन के बाद नई कार्यकारिणी पुरानी कार्यकारिणी की जगह ले लेगी और देउबा अपने आप ही पार्टी अध्यक्ष के पद से हट जाएंगे. अब संभावनाएं यह भी जताई जा रही हैं कि महासम्मेलन के दौरान हो रहे चुनाव में असंतुष्ट धड़े के नेता 49 साल के गगन थापा को नया अध्यक्ष चुना जा सकता है, जो इस समय महासचिव हैं. असंतुष्ट नेताओं का गुट चाहता है कि गगन थापा को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में प्रोजेक्ट किया जाए.
यह भी पढ़ें: ईरान में बढ़ते बवाल के बीच नेपाल ने जारी की एडवाइजरी, नागरिकों को दी घरों में रहने की सलाह
134 पदों के लिए होगा चुनाव
नेपाली कांग्रेस में अध्यक्ष के साथ ही दो उपाध्यक्ष, दो महासचिव, आठ संयुक्त महासचिव और 121 केंद्रीय सदस्यों सहित कुल 134 पद हैं. इन 134 पदों के लिए चुनाव होगा. नेपाली कांग्रेस का यह संगठन चुनाव ऐसे समय हो रहा है, जब 5 मार्च को आम चुनाव हो रहे हैं. नेपाल में यह आम चुनाव कराने की नौबत तब आई, जब 9 सितंबर को केपी शर्मा ओली ने भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के विरोध में जेन ज़ी युवाओं के नेतृत्व में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था
aajtak.in